लखनऊ : रविवार को पीजीआई थानाक्षेत्र के चरण भट्टा रोड पर घर जा रहे युवक पर विवाद के चलते कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया. दबंगों ने युवक को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि पीजीआई थानाक्षेत्र में रविवार दोपहर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान मामले में एक युवक समझौता कराने पहुंचा था. ये बात एक पक्ष को नागवार गुजरी. इसके बाद घर वापस लौट रहे इस युवक को लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा गया. दबंगों ने युवक को इतना पीटा कि वह मरणासन्न हो गया.
उसका ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, युवक के भाई की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं.
पीड़ित युवक लखनऊ के हैवतमऊ मवैया गांव का रहने वाला है. पीड़ित के बड़े भाई ललित ने बताया कि डूडा काॅलोनी में रविवार सुबह फुरकान खान और मो. इसरार के बीच ई-रिक्शा को लेकर विवाद हुआ था. इसे लेकर दोनों पक्ष एल्डिको पुलिस चौकी पहुंचे थे. मो. इसरार के पक्ष से रोहित (27) भी पहुंचा था. मामले के बीच-बचाव में दूसरे पक्ष फुरकान को यह बात नगवार लगी. रोहित ने ही दोनों पक्षों से समझौते की बात कही थी.