लखनऊ: जिले में हाईकोर्ट वकील के घर पर काम करने वाली 14 वर्षीय किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में सीलिंग फैन में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मामला एमआई बिल्डिंग थाना क्षेत्र गोमती नगर विस्तार का है.
इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार ने बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली की एमआई बिल्डिंग में एक किशोरी ने खुदकुशी कर ली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पिछले डेढ़ साल से किशोरी हाईकोर्ट के वकील सुशांत पाठक के यहां एमआई बिल्डिंग में खाना बनाने और साफ-सफाई का काम करती थी.
लखनऊ: किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर की आत्महत्या - लखनऊ में युवती की हत्या
लखनऊ में किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किशोरी के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
किशोरी साफ सफाई का काम करती थी
किशोरी के पिता उजरियांव गांव में रहते हैं और लखनऊ में मजदूरी का काम करते हैं. मूल रूप से यह लोग नेपाल के रहने वाले हैं और पिछले 10-12 साल से यहां पर रह रहे हैं. परिजनों का आरोप है कि हमारी बच्ची ने खुदकुशी नहीं की है, उसकी हत्या की गई है. फिलहाल अभी तक लिखित में कोई तहरीर नहीं दी गई है.