लखनऊ:टिकट कटने के बाद मीडिया के सामने आई मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि बीजेपी में हूं और बीजेपी में ही रहूंगी. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगी. उन्होंने कहा कि सरोजनी नगर से पार्टी प्रत्याशी की जीत होगी. हम मिलकर मेहनत करेंगे. मैं मंत्री के तौर पर अपने काम से खुश हूं. अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों से भी मुझे संतुष्टि है. मैं बिल्कुल दुखी नहीं हूं. पार्टी के निर्णय का ईमानदारी से पालन करूंगी पार्टी का निर्णय सर्वोपरि होता है. हमें अपने नेतृत्व पर विश्वास है. वहीं पति दयाशंकर सिंह पर पूछे गए सवाल पर कहा कि उनके विषय में उन्हीं से बात करनी चाहिए.
लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक स्वाति सिंह का टिकट काटकर ED के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके पीछे का कारण स्वाति सिंह और उनके पति दयाशंकर सिंह के बीच टिकट की लड़ाई बताई जा रही है.
दरअसल, स्वाति सिंह के पति और बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह भी सरोजनी नगर विधानसभा सीट से दावेदारी ठोक रहे थे. वहीं, स्वाति सिंह भी दोबारा इस सीट से चुनाव लड़ना चाहती थीं. पति-पत्नी की इस लड़ाई का फायदा ईडी के पूर्व डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को मिल गया. जहां बीजेपी ने उन्हें सरोजनी नगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. राजेश्वर सिंह लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह के पति हैं.
स्वाति सिंह के सपा में जाने की थी चर्चा
दरअसल, स्वाति सिंह सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना टिकट कटने के बाद समाजवादी पार्टी में जाने को लेकर चर्चा में थी. मगर उन्होंने ऐसी किसी भी अफवाह का खंडन किया. स्वाति सिंह बुधवार को मीडिया के सामने आईं और उन्होंने कहा कि वह भाजपा में हैं और भाजपा में रहेंगी इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार भी व्यक्त किया.