उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

24 घंटे बिजली देने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा विभाग : ऊर्जा राज्य मंत्री - 76वें वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन

लखनऊ में बुधवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन (State Electricity Council Junior Engineer Organization) के 76वें वार्षिक महाधिवेशन का आयोजन किया गया. इस दौरान ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 7:31 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के 76वें वार्षिक महाधिवेशन में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 'अभियंताओं की कार्य कुशलता और मेहनत की बदौलत उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने की दिशा में तेजी से विभाग आगे बढ़ रहा है. अभियंताओं को मिलकर काम करना चाहिए, जिससे उपभोक्ताओं का विश्वास अभियंताओं के प्रति और बढ़े.' इस महाधिवेशन में संगठन के प्रदेश भर से अभियंता उपस्थित हुए.

समस्याओं का कराया जाएगा समाधान :ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर संगठन की जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान कराया जाएगा. हम सब मिलकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को बेहतर उपभोक्ता सेवा प्रदान करेंगे. उन्होंने संगठन के प्रतिनिधियों से प्रतिमाह बैठक कर बेहतर उपभोक्ता सेवा और मांगों पर चर्चा कर उनका समाधान कराए जाने का आश्वासन भी दिया है. संगठन ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से तीन दिसंबर 2022 को हुए समझौते को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जयप्रकाश ने की. कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जीबी पटेल ने किया. संगठन की कई समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री का ध्यान केंद्रित कराया गया.

अभियंताओं की सुनेंगे समस्याएं : महाधिवेशन में ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आरके त्रिवेदी, महासचिव इंजीनियर अभिमन्यु धनकर, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर के सलाहकार इंजीनियर सुधीर पवार, डिप्लोमा महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष एचके मिश्र, महासचिव नितिन श्रीवास्तव ने सभी जूनियर इंजीनियर और प्रोन्नत अभियंताओं को उपभोक्ता हित में बेहतर काम करने की सलाह दी है. संगठन के केंद्रीय प्रचार सचिव इंजीनियर कैलाश सिंह यादव ने बताया कि 'दो दिन का यह महाधिवेशन गुरुवार को भी जारी रहेगा. दूसरे दिन उत्तर प्रदेश पाॅवर काॅरपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष गोयल कार्यक्रम में आएंगे और अभियंताओं की समस्याएं सुनेंगे.'

यह भी पढ़ें : राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर बोले, देश संविधान से चलता है, ओवैसी के बयानों से नहीं

यह भी पढ़ें : बिजलीघर में एक्सपायर्ड फायर सिलेंडर देखकर भड़के उर्जा राज्य मंत्री, अधिकारियों को लगाई फटकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details