लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बुधवार को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के 76वें वार्षिक महाधिवेशन में ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 'अभियंताओं की कार्य कुशलता और मेहनत की बदौलत उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने की दिशा में तेजी से विभाग आगे बढ़ रहा है. अभियंताओं को मिलकर काम करना चाहिए, जिससे उपभोक्ताओं का विश्वास अभियंताओं के प्रति और बढ़े.' इस महाधिवेशन में संगठन के प्रदेश भर से अभियंता उपस्थित हुए.
समस्याओं का कराया जाएगा समाधान :ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर संगठन की जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान कराया जाएगा. हम सब मिलकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को बेहतर उपभोक्ता सेवा प्रदान करेंगे. उन्होंने संगठन के प्रतिनिधियों से प्रतिमाह बैठक कर बेहतर उपभोक्ता सेवा और मांगों पर चर्चा कर उनका समाधान कराए जाने का आश्वासन भी दिया है. संगठन ने मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से तीन दिसंबर 2022 को हुए समझौते को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जयप्रकाश ने की. कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय महासचिव इंजीनियर जीबी पटेल ने किया. संगठन की कई समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री का ध्यान केंद्रित कराया गया.