लखनऊ :उत्तर प्रदेश मेंधर्मांतरण को लेकर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल, यूपी पुलिस ने धर्मांतरण के आरोप में दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं सोमवार को धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा करते हुए यूपी पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण (conversion) रैकेट चल रहा है. दूसरी तरफ इस कार्रवाई पर अब सियासत भी शुरू हो गई है. योगी सरकार के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा सरकार में जबरन या पैसे देकर धर्म परिवर्तन कराया जाता था लेकिन, अब किसी मुल्ला कि नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार है.
राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि हमारे प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां इसलिए मुस्तैद हैं, क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत गम्भीरता से इन सब चीजों को सदन में भी रख रहे हैं. और हम सबने धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून भी पारित कराया है. मोहसिन रजा ने कहा कि उस वक्त सपा, बसपा और कांग्रेस ने आवाज उठाई थी, कि यह कानून एक धर्म विशेष के खिलाफ बनाया जा रहा है, लेकिन यही सब चीजें जो हो रहीं थीं उसके खिलाफ हम लोग हमेशा से रहे हैं.
इसे भी पढे़ं-ताजनगरी से वृंदावन पहुंची साइना नेहवाल, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
'उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है मुल्ला की नहीं'
मंत्री मोहसिन रजा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सबको बता देना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में योगी जी की सरकार है और किसी मुल्ला कि नहीं. उन्होंने कहा कि यहां पर कोई भी इस तरीके का कृत्य नहीं कर सकता है. हमने अपनी सुरक्षा एजेंसियों के हाथ नहीं बांध रखे हैं और ना ही उन पर कोई पॉलिटिकल प्रेशर है. एजेंसियों को देश और प्रदेश के हित में काम करने की इस सरकार में पूरी छूट है. मोहसिन रजा ने कहा कि हम इसके पीछे के लोग जो इन सब चीजों की फंडिंग करते थे, उनको भी सलाखों के पीछे भेजेंगे, क्योंकि वह लोग पिछली सरकारों में यह काम करने के आदी थे, लेकिन हमने कानून बनाया है और आगे भी इस कानून के तहत कार्रवाई करेंगे.
मोहसिन रजा के बयान पर सपा का पलटवार
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि धर्म परिवर्तन पर तो पहले से ही कानून है. प्रदेश प्रवक्ता का कहना था कि योगी सरकार शराब माफिया, भू माफिया पर कार्रवाई नहीं कर पा रही है, इस मामले में सरकार पूरी तरह से असफल साबित हो रही है. यह सरकार जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रही है, पर हर घटनाओं को राजनीतिक रूप रंग दे रही है यह चिंता की बात है.
'हर मोर्चे पर विफल रही सरकार'
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया का कहना है कि जिस समय पूरा देश और प्रदेश कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा था उस समय यह सरकार चुनाव में व्यस्त थी. यही कारण है कि बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई. यदि अस्पतालों में व्यवस्था होती तो बड़ी संख्या में हुई मौतों को रोका जा सकता था.
आप को बताते चलें कि धर्मांतरण को लेकर उत्तर प्रदेश एटीएस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर 1000 से अधिक लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप है. सबसे खास बात यह है कि मूक बधिर बच्चों के साथ-साथ बेरोजगार लोगों का लगातार धर्मांतरण कराए जाने की बात सामने आई है. इसके लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी फंडिंग की बात सामने आ रही है जो गंभीर सवाल है.