लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुम्बई दौरे पर सियासी बयानबाज़ियां भी तेज़ हो गई हैं. फ़िल्म सिटी को लेकर मचे घमासान के बीच जहां शिवसेना सांसद संजय राउत ने हमला बोला, वहीं राज ठाकरे की भी पार्टी ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर तंज कसा है. इस बीच योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रज़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर जवाबी हमला बोला.
सीएम योगी के महाराष्ट्र पहुंचने पर घबराई ठाकरे सरकार: मोहसिन रज़ा
योगी आदित्यनाथ के मुम्बई पहुंचने पर तमाम बयानबाजियां शुरू हो गई हैं. इसी सिलसिले में मंत्री मोहसिन रजा ने महाराष्ट्र सरकार पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को योगी की मैग्नेटिक शक्ति का एहसास हो गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार अंडरवर्ल्ड के दबाव में काम कर रही है.
यूपी सरकार में हज और वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के मुम्बई पहुंचने पर महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और सांसद संजय राउत समेत पूरी महाराष्ट्र सरकार घबरा गई है. उनकी घबराहट स्वाभाविक है क्योंकि जिस तरह से वह कह रहे हैं कि हमारे यहां मैग्नेटिक पावर है तो योगी आदित्यनाथ की वह मैग्नेटिक पावर वहां की सरकार ने देख ली है. मोहसिन रज़ा ने कहा कि जिस तरह से फ़िल्म इंडस्ट्री, तमाम उद्योगपति के लोग सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर रहे हैं, उससे महाराष्ट्र सरकार को दिख गया है कि सीएम योगी में कितनी मैग्नेटिक शक्ति है.
अंडरवर्ल्ड के दबाव में काम कर रही महाराष्ट्र सरकार
मंत्री मोहसिन रजा ने महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे की सरकार अंडरवर्ल्ड के दबाव में काम कर रही है. मंत्री मोहसिन रजा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के तमाम एक्टर, एक्ट्रेस, निर्माता और निर्देशकों के ऊपर इस तरीके के बयानों से दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. मोहसिन रजा ने कहा कि वहां की सरकार अंडरवर्ल्ड ही चला रहा है. महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. ऐसे में वहां कोई रहना नहीं चाहेगा. इसलिए अब उत्तर प्रदेश की ओर बहुत तेजी से लोग रुख कर रहे हैं और यहां पर बेहतर कानून व्यवस्था के साथ अयोध्या, काशी, मथुरा, वृंदावन जैसी सांस्कृतिक धरोहरें भी मौजूद हैं.
TAGGED:
mohsin raza comment