लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य (Women's Welfare and Child Development Minister Baby Rani Maurya) ने राजधानी लखनऊ के आंगनबाड़ी केंद्र पर अपने बेटे अभिनव का जन्मदिन मनाया. इस दौरान बेबी रानी मौर्य ने आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों के साथ अपनी खुशियां बांटीं. सरकार में मंत्री होने के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चों के साथ में बेटे का जन्मदिन मना कर मंत्री ने समाज को एक संदेश देने का प्रयास किया.
मंत्री बेबी रानी मौर्या ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के साथ मनाया बेटे का जन्मदिन, कही यह बात
उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने राजधानी लखनऊ के आंगनबाड़ी केंद्र पर अपने बेटे अभिनव का जन्मदिन मनाया. इस दौरान बेबी रानी मौर्य ने आंगनबाड़ी केंद्र पर आने वाले बच्चों के साथ अपनी खुशियां बांटीं.
इस कार्यक्रम के माध्यम से मंत्री ने यह संदेश देने का प्रयास किया है कि सामान्यतया लोग बड़े-बड़े होटलों व रिसोर्ट में जाकर जन्मदिन मनाते हैं, लेकिन यदि आधारभूत सुविधाओं से वंचित रहने वाले वर्ग के बच्चों के साथ जन्मदिन या अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए तो तो उसके अलग मायने हैं. इस तरह के कार्यक्रमों से जहां समाज में एकरूपता का संदेश जाता है, तो वहीं लोगों के बीच की दूरियां दूर होती हैं व समाज के हर वर्ग के बीच जुड़ाव पैदा होता है. महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ((Women's Welfare and Child Development Minister Baby Rani Maurya)) शुक्रवार को अपने बेटे का जन्मदिन मनाने राजधानी लखनऊ के कैंट एरिया स्थित विक्रमादित्य वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचीं. मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने आने वाले बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों को फल व मिठाई देकर अपनी खुशी का इजहार किया.
आंगनबाड़ी केंद्र पर बेटे का जन्मदिन (Son's birthday at Anganwadi center) मनाने पहुंचीं मंत्री ने मात्र औपचारिकता नहीं पूरी की. इस दौरान उनके परिवार के तमाम सदस्य भी उनके साथ मौजूद रहे. उन्होंने लंबा समय यहां बिता कर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को अपनी खुशियों में शामिल किया. मंत्री बेबी रानी मौर्य व उनके परिवार के साथ आंगनबाड़ी केंद्र पर विभाग की सचिव अनामिका सिंह, राज्य पोषण मिशन के निदेशक कपिल सिंह, गौरव शुक्ला उपनिदेशक, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेंद्र दुबे, परियोजना अधिकारी सीमांत श्रीवास्तव तथा विभाग के अन्य सहयोगी उपस्थित रहे.