लखनऊः नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेश के प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन मंडल के 14 जिलों की 92 नगर पंचायतों के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा बैठक की. मंत्री ने कहा कि मोहल्ला निगरानी समिति के सदस्य घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करेंगे. कहीं भी संक्रमित मिलने पर होम आइसोलेशन वाले मरीजों को समय से मेडिसिन किट भी निगरानी समिति द्वारा मुहैया करवाई जाएगी. निगरानी समिति के सभी अधिशासी अधिकारी और आशा बहु सीएचसी पीएचसी इंचार्ज के संपर्क में रहें और भरपूर सहयोग दें.
होम आइसोलेशन के मरीजों को न हो मेडिसिन किट की किल्लत
मंत्री टंडन ने कहा कि प्रदेश भर में मोहल्ला निगरानी समितियों द्वारा लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की जायेगी. कहीं भी संक्रमित मिलने पर होम आइसोलेशन वालों को समय से मेडिसिन किट भी निगरानी समिति द्वारा मुहैया करवाई जाएगी. साथ ही समय-समय पर निगरानी समितियों द्वारा संक्रमितों की जानकारी ली जाएगी. इसके अलावा निगरानी समिति के अधिकारी मेडिसिन किट को लेकर लगातार पीएचसी व सीएचसी के संपर्क में रहेंगे. जिससे होम आइसोलेशन के मरीजों को मेडिसिन किट का अभाव न हो सके. निगरानी समिति नगर निगम, नगर आयुक्त और सभी अधिशासी अधिकारी, सभी सीएचसी पीएचसी इंचार्ज व आशा बहु के संपर्क में रहेंगे और उनका भरपूर सहयोग देंगे.