उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हरियाणा से फर्जी कागजात पर हो रहे खनिज ट्रांसपोर्ट पर लगी रोक - haryana mining business

हरियाणा राज्य से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खनिज किए जा रहे व्यवसाय और खनिज के ट्रांसपोर्टेशन पर रोक लगाई गई. भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

डॉ. रोशन जैकब.
डॉ. रोशन जैकब.

By

Published : Jul 19, 2021, 5:53 AM IST

लखनऊ:कुछ राज्यों मेंफर्जी दस्तावेजों के आधार पर खनिज किए जा रहे व्यवसाय काफी तेजी से फल-फूल रहे थे, जिन पर अंकुश लगाने की शुरूआत हो चुकी है. हरियाणा राज्य से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खनिज किए जा रहे व्यवसाय और खनिज के ट्रांसपोर्टेशन पर रोक लगाई गई है. खनिज विभाग की तरफ से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हरियाणा से आने वाले खनिज पदार्थों के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ट्रांसपोर्टेशन पर रोक लगाई गई है.

भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर में हरियाणा राज्य से फर्जी, संदिग्ध परिवहन कागजों पर आ रहे खनिज के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिनकी जांच कराई गई है. इसमें कुछ कमियां प्रकाश में आई हैं.

निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि इस संबंध में सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखते हुए निर्देशित किया गया है. उन्हें कहा गया है कि फर्जी, संदिग्ध परिवहन प्रपत्रों पर किसी भी दशा में परिवहन न होने पाए. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में नीलामी प्रक्रिया से खदानों को व्यवस्थित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अवैध परिवहन से स्थानीय व्यवसाय पर दुष्प्रभाव पड़ता है.

पढ़ें-खनिज फाउंडेशन से करें स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद: डॉ. रोशन जैकब

ABOUT THE AUTHOR

...view details