लखनऊ: कोविड-19 महामारी के चलते लॉक डाउन का तीसरा चरण चल रहा है. लॉक डाउन में फंसे मजदूर इन दिनों एक राज्य या जिले से अपने घर जाने के लिए पैदल सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. ऐसे मजदूरों को बसों के जरिए उनके गृह जनपद पहुंचाया जा रहा है. इसको देखते हुए थाना मड़ियाव क्षेत्र अंतर्गत अजीज नगर चौकी के पास जितनी बसें सीतापुर से लखनऊ आ रही हैं, उन सभी को बैरिकेडिंग पर रोक कर जांचा जा रहा है.
लखनऊ से प्रवासी मजदूरों की जांच के बाद बसों से पहुंचाया जा रहा है उनके घर - migrant labourers are being sent to their home district by bus from lucknow
राजधानी लखनऊ के थाना मड़ियाव क्षेत्र स्थित अजीज नगर चौकी में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों से भरी बसों को क्रमवार जांचा जा रहा है. सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है.
स्वास्थ्य परीक्षण कर मजदूरों को पहुंचाया जा रहा है उनके घर.
लॉकडाउन से उत्पन्न हो रही समस्या के कारण मजदूर पैदल ही घर वापसी कर रहे हैं. ऐसे मजदूरों को सीएम योगी ने उनके घर पहुंचाने का आदेश दिया है. लिहाजा रास्ते में पैदल जा रहे मजदूरों को अब बसों से उनके घर पहुंचाया जा रहा है. सीतापुर, लखीमपुर से मजदूरों को राजधानी लखनऊ लाया जा रहा है. सभी मजदूरों की अजीज नगर चौकी में थर्मल स्कैनिंग कर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. बाद में ही उन्हें उनके घर पहुंचाया जा रहा है.