उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

KGMU छात्रों की चल रही कंप्यूटराइज्ड पाठशाला - Lucknow latest hindi news

राजधानी लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ओपीडी रजिस्ट्रेशन से लेकर सभी डिपार्टमेंट को कंप्यूटराइज्ड किया जा चुका है. यूनिवर्सिटी में मेडिकल स्टूडेंट्स को भी ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी

By

Published : Dec 15, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 2:38 PM IST

लखनऊ: कोविड-19 महामारी दौर में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ओपीडी रजिस्ट्रेशन से लेकर सभी डिपार्टमेंट को कंप्यूटराइज्ड किया जा चुका है. यूनिवर्सिटी में मेडिकल स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है, तो वहीं जनरल बीमारियों से परेशान मरीजों का प्राथमिक इलाज टेलीफोनिक वार्तालाप के जरिए किया जा रहा है. गम्भीर मरीजों को अस्पताल में कोविड-19 की जांच के बाद भर्ती ही किया जा रहा है.

मेडिकल स्टूडेंट्स की ऑनलाइन पढ़ाई
टेलीफोन के जरिये प्राथमिक उपचार के सुझाव22 दिसंबर को किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. तो वही कोरोना संक्रमण के चलते जहां अस्पतालों में मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है. उन मरीजों के लिए मेडिकल प्रशासन की तरफ से टेलिफोनिक वार्ता के जरिए उनका प्राथमिक उपचार करने में मदद की जा रही है. बच्चों के दंत चिकित्सा विभाग के हेड प्रोफेसर राकेश कुमार चक ने बताया कि मरीजों के उपचार के लिए विभाग की तरफ से सर्विस नंबर जारी किए गए हैं. बच्चों के इलाज के लिए उनके अभिभावकों को जारी किए गए सर्विस नंबर पर कॉन्टेक्ट करते हैं. इन नंबरों के जरिए बच्चों के अभिभावकों से बातचीत की जाती है. बीमारियों की पहचान करने के बाद बच्चों के इलाज के लिए उनके अभिभावकों को ऑनलाइन परामर्श दिया जा रहा है.
कंप्यूटराइज्ड पाठशाला.

मेडिकल के छात्रों की ऑनलाइन पाठशाला

प्रोफेसर राकेश कुमार चक ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए केजीएमयू प्रशासन सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है. ऐसे में यूनिवर्सिटी में मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई में रुकावट ना पैदा हो, इसके लिए विभागों को कंप्यूटराइज्ड किया गया है. सभी क्लासेज ऑनलाइन चलाई जा रही हैं. सभी स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है और उन्हें उस समय पर पढ़ाया जाता है.

ऑनलाइन क्लास लेते प्रोफेसर राकेश कुमार चक

56 विभागों के मेडिकल छात्र कर रहे ऑनलाइन पढ़ाई

प्रोफेसर राकेश चक ने बताया कि केजीएमयू प्रशासन के प्रभारी डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि 56 विभागों को कंप्यूटराइज्ड किया गया है. सभी विभागों को ऑनलाइन के जरिए जोड़ा गया है. ऑनलाइन के जरिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि इसके जरिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.

Last Updated : Dec 16, 2020, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details