लखनऊ: कोविड-19 महामारी दौर में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ओपीडी रजिस्ट्रेशन से लेकर सभी डिपार्टमेंट को कंप्यूटराइज्ड किया जा चुका है. यूनिवर्सिटी में मेडिकल स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है, तो वहीं जनरल बीमारियों से परेशान मरीजों का प्राथमिक इलाज टेलीफोनिक वार्तालाप के जरिए किया जा रहा है. गम्भीर मरीजों को अस्पताल में कोविड-19 की जांच के बाद भर्ती ही किया जा रहा है.
KGMU छात्रों की चल रही कंप्यूटराइज्ड पाठशाला
राजधानी लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ओपीडी रजिस्ट्रेशन से लेकर सभी डिपार्टमेंट को कंप्यूटराइज्ड किया जा चुका है. यूनिवर्सिटी में मेडिकल स्टूडेंट्स को भी ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है.
मेडिकल के छात्रों की ऑनलाइन पाठशाला
प्रोफेसर राकेश कुमार चक ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए केजीएमयू प्रशासन सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा है. ऐसे में यूनिवर्सिटी में मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई में रुकावट ना पैदा हो, इसके लिए विभागों को कंप्यूटराइज्ड किया गया है. सभी क्लासेज ऑनलाइन चलाई जा रही हैं. सभी स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है और उन्हें उस समय पर पढ़ाया जाता है.
56 विभागों के मेडिकल छात्र कर रहे ऑनलाइन पढ़ाई
प्रोफेसर राकेश चक ने बताया कि केजीएमयू प्रशासन के प्रभारी डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि 56 विभागों को कंप्यूटराइज्ड किया गया है. सभी विभागों को ऑनलाइन के जरिए जोड़ा गया है. ऑनलाइन के जरिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. डॉक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि इसके जरिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.