लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में अयोध्या विवाद को लेकर जारी मध्यस्थता प्रक्रिया के दौरान शुक्रवार को पहली सुनवाई हुई. राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद से जुड़े विवाद पर शीर्ष अदालत ने सुनवाई की है, जिसमें मध्यस्थता कर रहे पैनल को और 3 महीने का समय दिया है.
- अरशे से चले आ रहे भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में फिर से सुनवाई होनी थी, जिस पर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यस्थता पैनल बनाया गया था.
- सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता पैनल को और तीन महीने का समय दिया है और उम्मीद जताई है की यह पैनल जल्द किसी नतीजे पर पहुंचेगा.
- सुप्रीम कोर्ट में मध्यस्थता पैनल ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है.