उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन विधेयक का बसपा करेगी विरोध - नागरिकता संशोधन विधेयक बिल के खिलाफ हैं मायावती

राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन विधेयक बिल पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज ट्वीट कर कहा कि वे इस विधेयक के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार धर्म के आधार पर देश और समाज को बांटने का काम कर रही है.

etv bharat
मायावती ने किया ट्वीट.

By

Published : Dec 11, 2019, 2:24 PM IST

लखनऊ: केंद्र सरकार के नागरिकता संशोधन विधेयक बिल पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार धर्म के आधार पर देश और समाज को बांटने का काम कर रही है. बहुजन समाज पार्टी ने कल लोकसभा में इस विधेयक के खिलाफ वोट किया था. बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट में स्पष्ट किया कि आज राज्यसभा में भी वह सरकार के इस विधेयक के विरोध में रहेगी. बसपा का कोई भी मेंबर इस बिल के पक्ष में मतदान नहीं करेगा.

जानकारी देते संवाददाता.
मायावती ने नागरिकता संशोधन विधेयक बील पर किया ट्वीट
  • मायावती ने कहा कि बीएसपी का पुनः यह कहना है कि नागरिकता संशोधन विधेयक पूर्णता विभाजनकारी और असंवैधानिक है.
  • इसकी वजह से बीएसपी ने लोकसभा में इसके विरोध में अपना मत दिया है.
  • बसपा केंद्र सरकार के जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A को शिथिल करने के फैसले के साथ खड़ी थी.
  • इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई थी.
  • मायावती ने स्पष्ट किया था कि उन्होंने अनुच्छेद 370 पर बाबा साहब अंबेडकर की मंशा के अनुरूप कदम उठाया है.
  • इस मुद्दे पर किसी अन्य प्रकार की राजनीति को नहीं देखा जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details