उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सत्ता में रहते कांग्रेस को देश और संविधान बचाने की याद नहीं आई: मायावती

कांग्रेस के स्थापना दिवस को 'भारत बचाओ-संविधान बचाओ' के रूप में मनाया जाने पर बीएसपी सुप्रीमो ने तंज कसा है. बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कांग्रेस को यह बात सत्ता में रहते हुए याद क्यों नहीं आई. आज जब कांग्रेस सत्ता से बाहर है तो उसे देश और संविधान बचाने की याद आ रही है.

etv bharat
मायावती (फाइल फोटो).

By

Published : Dec 28, 2019, 5:32 PM IST

लखनऊ:बीएसपी प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पार्टी द्वारा पार्टी की स्थापना दिवस को 'भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ के रूप में मनाने पर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी पार्टी के स्थापना दिवस को ’भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ के रूप में मना रही है. इस मौके पर दूसरों की चिन्ता के बजाए कांग्रेस स्वयं अपनी स्थिति पर आत्म-चिन्तन करती, तो बेहतर होता. उसे अपनी स्थिति से उबरने के लिए किसी भी किस्म की नाटकबाजी नहीं करनी पड़ती.


उन्होंने कहा कि ’भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ की याद कांग्रेस को तब क्यों नहीं आई, जब वह सत्ता में रहकर जनहित की घोर अनदेखी कर रही थी. जिसमें दलितों, पिछड़ों व मुस्लिमों को भी उनका संवैधानिक हक नहीं मिल पा रहा था. जिसके कारण ही आज बीजेपी सत्ता में है. तभी बहुजन समाज पार्टी को बनाने की भी जरूरत पड़ी.

मायावती ने ट्वीट कर कांग्रेस पर तंज कसा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details