उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती ने केंद्र को चेताया, जांच से जुड़ी टेस्टिंग उपकरणों को मंगवाने में सावधानी बरते मोदी सरकार - mayawati on twitter

बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीटकर केंद्र सरकार को चेताया है. उन्होंने कहा कि इस कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विदेशों से मंगाई जा रही किट में केंद्र सरकार को पूरी सावधानी बरतनी होगी.

बसपा अध्यक्ष मायावती.
बसपा अध्यक्ष मायावती.

By

Published : Apr 28, 2020, 1:35 PM IST

लखनऊ: बसपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को चेताया है. उन्होंने कहा इस कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विदेशों से मंगाई जा रही किट में केंद्र सरकार को पूरी सावधानी बरतनी होगी. अन्यथा कांग्रेस कार्यकाल में हुए कॉमनवेल्थ घोटाले की तरह इसमें भी बड़ा घोटाला होने की पूरी आशंका है.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि जैसा कि विदित है कि केंद्र में कांग्रेस के राज में हुए दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी में भ्रष्टाचार उजागर हुआ था. खासकर विदेशों से मंगाए गए सामान में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ था. साथ ही गरीब दलितों के कल्याण के लिए स्पेशल कंपोनेंट प्लान का भी पैसा डाइवर्ट करके इसी पर अनुचित तौर पर खर्च कर दिया गया था.

ये भी पढ़ें-बुलंदशहर: साधुओं का हत्यारा बोला, 'भगवान की इच्छा थी'

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की वर्तमान भाजपा सरकार को उससे सबक सीखकर कोरोना बीमारी की विशेषकर जांच से जुड़ी टेस्टिंग उपकरणों आदि को विदेशों से मंगाते हुए पूरी सावधानी बरतनी चाहिए ताकि कोरोना वायरस की लड़ाई किसी भी प्रकार कमजोर न पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details