उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती ने राम मंदिर फैसले से पहले की शांति बनाए रखने की अपील - बसपा

अयोध्या भूमि विवाद में सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला जल्द ही सुना सकता है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने फैसले से पहले एक ट्वीट करके लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है, साथ ही सत्ताधारी सरकारों को अपनी जिम्मेदारी का भी पाठ पढ़ाया है.

बसपा सुप्रीमो मायावती

By

Published : Nov 7, 2019, 2:02 PM IST

लखनऊःआयोध्या प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है. फैसले से पहले देशभर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. बसपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर लोगों से ट्वीट करके अपील की है. उन्होंने लिखा है कि कोर्ट के फैसले का हर हाल में सम्मान करें. देशहित में यही जरूरी है.

मायावती ने फैसले से पहले किया ट्वीट

बसपा अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या प्रकरण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आजकल में ही आने की संभावना है. इसे लेकर जनमानस में बेचैनी और विभिन्न आशंकाएं स्वाभाविक हैं. ऐसे में समस्त देशवासियों से विशेष अपील है कि वह कोर्ट के फैसले का हर हाल में सम्मान करें. यही देश और जनहित में सर्वोत्तम उपाय है.

मायावती ने ट्वीट करके की शांति की अपील

ये भी पढ़ेः- फैसले से पहले अयोध्या की सुरक्षा चाक-चौबंद, एटीएस कमांडो के घेरे में रामलला

ट्वीट में पढ़ाया जिम्मेदारी का पाठ

मायावती ने सत्ताधारी पार्टी को भी नसीहत और जिम्मेदारी का पाठ पढ़ाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की यह संवैधानिक और कानूनी जिम्मेदारी है कि वे इस खास मौके पर लोगों के जान-माल और मजहब की सुरक्षा की हर प्रकार की गारंटी सुनिश्चित करें. सामान्य जनजीवन को प्रभावित नहीं होने दें.

आपको बता दें अयोध्या प्रकरण की सुनवाई हो चुकी है. फैसला सुरक्षित कर लिया गया है. राम मंदिर निर्माण को लेकर कभी भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है. इसको लेकर प्रदेश और देश की सरकार पूरी तरह से चौकन्नी हैं. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या को पूरी तरीके से छावनी बना दिया गया है. इसके साथ ही देशभर के प्रतिष्ठित, बुद्धिजीवी वर्ग के लोग और राजनेता आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details