उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिसंबर से कठिन होगा यात्रियों का सफर, ट्रैक से हटकर यार्ड में खड़ी हो जाएंगी कई ट्रेनें - यात्रियों का सफर

दिसंबर से यात्रियों को अपने सफर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रेलवे बोर्ड की तरफ से पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ जाने वाली डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध-आसाम एक्सप्रेस को निरस्त किया जा रहा है. इस ट्रेन को वापसी में लालगढ़ से चार दिसंबर से तीन मार्च तक रद्द किया जा रहा है. इसी तरह अमृतसर से तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक चलने वाली अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस जयनगर से चार दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दी जाएगी.

दिसंबर से कठिन होगा यात्रियों का सफर
दिसंबर से कठिन होगा यात्रियों का सफर

By

Published : Oct 24, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 10:13 PM IST

लखनऊ: सफर के लिए यात्री अन्य परिवहन साधनों की तुलना में ट्रेनों को ज्यादा तरजीह देते हैं. लंबी दूरी की यात्रा के लिए ट्रेन का सफर काफी आरामदायक होता है, साथ ही किराया भी कम होता है. यात्रियों के सफर पर दिसंबर माह से बड़ा असर पड़ सकता है. दरअसल, कोहरे की वजह से भारतीय रेलवे दिसंबर से कई ट्रेनें रद्द कर रहा है. इसमें पूर्वोत्तर भारत की तरफ जाने वाली ट्रेन तो शामिल है ही, उत्तर भारत की कई ट्रेनें भी निरस्त की जा रही हैं. ऐसे में यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.


दिसंबर से यात्रियों को अपने सफर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. रेलवे बोर्ड की तरफ से पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ जाने वाली डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध-आसाम एक्सप्रेस को निरस्त किया जा रहा है. इस ट्रेन को वापसी में लालगढ़ से चार दिसंबर से तीन मार्च तक रद्द किया जा रहा है. इसी तरह अमृतसर से तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक चलने वाली अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस जयनगर से चार दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द कर दी जाएगी, वहीं डिब्रूगढ़ से छह दिसंबर से 28 फरवरी तक चलने वाली डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस लखनऊ नहीं आएगी. आठ दिसंबर से दो मार्च तक चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ स्पेशल न्यू तिनसुकिया से सात दिसंबर से 22 फरवरी तक चलने वाली न्यू तिनसुकिया अमृतसर स्पेशल और अमृतसर से 10 दिसंबर से 25 फरवरी तक चलने वाली अमृतसर न्यू तिनसुकिया स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

इन रूटों के यात्रियों को भी दिक्कत

लखनऊ से एक दिसंबर से लखनऊ-आगरा फोर्ट, लखनऊ-आगरा फोर्ट इंटरसिटी, लखनऊ- मेरठ सिटी इंटरसिटी निरस्त रहेगी. दो दिसंबर से एक मार्च तक मेरठ सिटी लखनऊ इंटरसिटी रद्द हो रही है. इसके अलावा आनंद विहार सीतामढ़ी स्पेशल एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल तीन दिसंबर से दो मार्च तक रद्द रहेगी. इतना ही नहीं बरौनी-अंबाला स्पेशल चार दिसंबर से 26 फरवरी तक और अंबाला बरौनी स्पेशल छह दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी.

इसे भी पढ़ें-दिल्ली: आज साढ़े चार घंटे बंद रहेगा ट्रेन रिजर्वेशन सिस्टम

उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार-लक्सर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य से लक्सर स्टेशन पर 25 अक्टूबर को प्री-इंटरलाॅक और 26 से 29 अक्टूबर तक नाॅन-इंटरलाॅक कार्य के लिए ब्लाॅक दिया जाएगा. इसके कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण एवं मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है.


ये गाड़ियां रहेंगी निरस्त
काठगोदाम से 26, 27 व 29 अक्टूबर को चलने वाली 02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी निरस्त.
देहरादून से 26, 27 व 29 अक्टूबर को चलने वाली 02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी निरस्त.

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
लखनऊ जं. से 25 से 28 अक्टूबर तक चलने वाली 05011 लखनऊ जं.-चण्डीगढ़ स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर के रास्ते चलाई जाएगी.

चण्डीगढ़ से 26 से 29 अक्टूबर तक चलने वाली 05012 चण्डीगढ़-लखनऊ जं. स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग सहारनपुर-मेरठ सिटी-हापुड-मुरादाबाद के रास्ते संचालित होगी.

गाजीपुर सिटी से 28 अक्टूबर को चलने वाली 04655 गाजीपुर सिटी-श्रीमाता वैष्णदेवी कटरा विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मुरादाबाद-हापुड़-मेरठ सिटी-सहारनपुर के रास्ते चलायी जाएगी.

चण्डीगढ़ से 28 अक्टूबर को चलने वाली 01656 चण्डीगढ़-गोरखपुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग अम्बाला-गाजियाबाद-कानपुर सेन्ट्रल-लखनऊ के रास्ते चलेगी.

इन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन
मुज्फ्फरपुर से 25 अक्टूबर को चलने वाली 05001 मुज्फ्फरपुर-देहरादून विशेष गाड़ी नजीबाबाद में शार्ट टर्मिनेट होगी.
गोरखपुर से 27 अक्टूबर को चलने वाली 05005 गोरखपुर-देहरादून विशेष गाड़ी नजीबाबाद में शार्ट टर्मिनेट होगी.
काठगोदाम से 27 अक्टूबर को चलने वाली 04125 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी नजीबाबाद में शार्ट टर्मिनेट होगी.

इन ट्रेनों का शार्ट ओरिजिनेशन
देहरादून से 26 व 28 अक्टूबर को चलने वाली 05006 देहरादून-गोरखपुर विशेष गाड़ी नजीबाबाद से चलाई जाएगी.
देहरादून से 26 व 28 अक्टूबर को चलने वाली 04126 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी नजीबाबाद से संचालित होगी.

इन गाड़ियों का नियंत्रण
लखनऊ जं. से 24 अक्टूबर को चलने वाली 05011 लखनऊ जं.-चण्डीगढ़ विशेष गाड़ी मुरादाबाद मंडल में 40 मिनट नियंत्रण कर चलायी जाएगी.
श्रीमाता वैष्णदेवी कटरा से 28 अक्टूबर को चलने वाली 04656 श्रीमाता वैष्णदेवी कटरा-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी मुरादाबाद मंडल में 30 मिनट नियंत्रण कर चलाई जाएगी.

Last Updated : Oct 24, 2021, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details