लखनऊ:उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का कुनबा धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है. आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर लोग पार्टी का दामन थाम रहे हैं. शुक्रवार को तमाम समाजसेवियों ने लखनऊ स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय पर आप की सदस्यता ग्रहण की.
पार्टी में शामिल हुए समाजसेवी आकाश मिश्रा ने कहा कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों से इस कदर प्रभावित हुए कि खुद को आप के साथ जोड़ने से नहीं रोक पाए. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, जिला अध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने सभी सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में चुनाव के बाद इस बार पार्टी का पूरा फोकस उत्तर प्रदेश पर ही होगा. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-BJP संगठन चुनाव की प्रक्रिया तेज, बूथ चुनाव 18 से 22 सितंबर तक
आम आदमी पार्टी का गठन 26 नवंबर 2012 को हुआ था. इसके बाद से पार्टी दिल्ली में करिश्माई प्रदर्शन कर सत्ता में आई, लेकिन उत्तर प्रदेश में पार्टी कभी राजनीतिक दल के रूप में पूरी ताकत के साथ मैदान में नहीं उतरी. हालांकि इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी उत्तर प्रदेश पर फोकस करने की बात कह रही है. पार्टी ने सभाजीत सिंह के रूप में प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष के रूप में वैभव माहेश्वरी को नियुक्त किया.