लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022(UP assembly elections) और कोरोना संक्रमण को देखते हुए शहर के स्कूलों ने फरवरी में वार्षिक परीक्षाएं (10वीं और 12वीं को छोड़कर) कराने का फैसला लिया है. लखनऊ पब्लिक स्कूल, सिटी मोंटेसरी स्कूल, अवध कॉलिजिएट से लेकर राजकीय जुबली इंटर कॉलेज और लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज तक सभी की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होगी. इन परीक्षाओं में आठ लाख से ज्यादा छात्र छात्राएं शामिल होंगे. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्कूलों की तरफ से परीक्षाएं पहले कराई जा रही हैं.
लखनऊ पब्लिक स्कूल (सीपी सिंह फाउंडेशन) की निदेशिका रश्मि पाठक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्कूल की लखनऊ, रायबरेली और उन्नाव की शाखाओं में सुरक्षा बल रुकता है. इन परिस्थितियों में विद्यालय के सामान्य कार्य प्रभावित होते हैं. ऐसे सभी शाखाओं में 9-10 फरवरी से परीक्षाओं की शुरुआत की जा रही है. नतीजे मार्च में जारी कर नए सत्र की पढ़ाई शुरू की जाएगी.
राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल धीरेन्द्र मिश्रा और सरकारी सहायता प्राप्त लखनऊ मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रशांत मिश्रा ने बताया कि यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षाओं का एक प्रस्तावित कार्यक्रम दिया गया है. इसके तहत फरवरी के पहले सप्ताह में 10 और 12वीं की प्री बोर्ड के साथ ही वार्षिक परीक्षाएं कराई जाएंगी.
यह है यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम
- यूपी बोर्ड के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का सिलेबस 15 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा.
- 24 से 31 जनवरी के बीच प्री बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.
- फरवरी के पहले सप्ताह में प्री बोर्ड की लिखित परीक्षा के साथ ही 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित होंगी.
- फरवरी के तीसरे सप्ताह तक प्री बोर्ड की लिखित परीक्षा के साथ ही 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के अंक बोर्ड को भेजने होंगे.
इसे भी पढ़ें-बोर्ड परीक्षा 2021: इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित