लखनऊ:लोहिया अस्पताल और लोहिया संस्थान का विलय काफी लंबे समय से लंबित था. पिछले दिनों विलय में तेजी की बात सामने आने के बाद लोहिया संस्थान में तमाम विभागों के खुलने समेत तमाम सेवाओं में विस्तार की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि यह विस्तार जल्द ही लोहिया संस्थान में देखने को मिल सकता है.
जानकारी देते निदेशक डॉ. एके त्रिपाठी. करीब एक साल से लोहिया अस्पताल का लोहिया संस्थान में विलय कई वजहों से अटका हुआ था. वहीं बीते दिनों में इस मामले में तेजी आई है. इसका नतीजा यह हुआ है कि लोहिया संस्थान में आने वाले दिनों में अन्य विभाग भी खोले जाएंगे. लोहिया संस्थान में इसको लेकर तमाम तरह की तैयारियां चल रही हैं. इसके बाद जल्द ही लोहिया संस्थान में ओपीडी काउंटर समेत पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बलिया में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपी गिरफ्तार
लोहिया संस्थान में सामान्य बीमारियों का और भी बेहतर इलाज मिल सकेगा. यहां विभागों के शीघ्र ही वार्ड भी खुल जाएंगे, जिनमें भर्ती कर मरीजों को उपचार दिया जाएगा. लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में सुपरस्पेशल्टी विभागों के वार्ड काम कर रहे हैं. वहीं एमबीबीएस छात्रों के लिए गठित किए गए जनरल डिपार्टमेंट में कई वार्ड ही नहीं हैं. लोहिया अस्पताल और लोहिया संस्थान का विलय हो जाने के बाद इसकी सेवाओं में विस्तार किया जाएगा. इस कड़ी में लोहिया संस्थान में पार्किंग समेत, ओपीडी काउंटर बढ़ाने की तैयारियां जोरों पर हैं, जिससे कि आने वाले दिनों में मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत अस्पताल परिसर में न झेलनी पड़े.