लखनऊ:जिले में लाइसेंसी गोली से घायल व्यक्ति की मौत हो गई. दरअसल, चौक कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज में बनी हरमेन बाबा की मजार पर अवसाद ग्रस्त व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली थी. व्यक्ति अपनी बीमार पत्नी और बेटी का इलाज नहीं करवा पा रहा था, जिसके कारण उसने खुद को गोली मार ली थी. आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक अक्सर यहां पर मजार की जियारत करने के लिए आता था.
लखनऊ: अवसाद ग्रस्त व्यक्ति ने गोली मारकर की आत्महत्या - लखनऊ समाचार
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी के बीमार होने पर अवसाद होकर खुद को गोली मार ली. सूचना के मुताबिक व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटी का इलाज नहीं करा पा रहा था.
मामला पुराने लखनऊ के चौक कोतवाली क्षेत्र का है. पत्नी और बच्चों की बीमारी से अवसाद में चल रहे हैं विनोद नाम के व्यक्ति ने खुद को लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार ली थी. घायल को KGMU के ट्रामा सेंटर में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि गोली मारने वाले विनोद की पत्नी और बच्चे काफी समय से बीमार थे. विनोद अपने परिवार का इलाज नहीं करा पा रहा था, जिसके चलते वह अवसाद में आ गया और खुद को गोली मार ली.
इसे भी पढ़ें-....जब शादी का गवाह बना हजरतगंज का महिला पुलिस थाना