उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपत्ति विवाद में साले पर फायरिंग कर जीजा फरार

राजधानी लखनऊ में संपत्ति विवाद में एक युवक ने अपने साले पर जान लेने की नीयत से गोली चला दी. इस घटना में युवक बाल-बाल बच गया.

संपत्ति विवाद में साले पर फायरिंग कर जीजा फरार
संपत्ति विवाद में साले पर फायरिंग कर जीजा फरार

By

Published : Jun 9, 2021, 1:41 AM IST

लखनऊ:राजधानी के सआदतगंज थाना क्षेत्र स्थित गोल्डन सिटी मोहल्ले में मंगलवार रात मोटरसाइकिल सवार युवक ने जिम ट्रेनर को गोली मार कर मौके से भाग निकला. गोली जिम ट्रेनर के कूल्हे को छूते हुए निकल गई, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई. घायल को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. वहीं, जिम ट्रेनर ने अपने बहनोई और उसके एक साथी पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है.


घर के बाहर युवक पर की गई फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, सआदतगंज के गोल्डन सिटी में पत्नी और दो बेटे और एक बेटी के साथ 35 वर्षीय मोहम्मद लतीफ रहते हैं. टेंपल रोड स्थित लतीफ का एक जिम है, जहां पर वह ट्रेनर हैं. लतीफ रात को अपने घर के बाहर खड़े हुए थे, उसी दौरान बाइक सवार दो लोग उनपर फायर करते हुए मौके से भाग निकले. बाइक सवार द्वारा गोली चलाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी. गोली चलने की सूचना पाते ही आनन-फानन में एडीसीपी पश्चिम राजेश श्रीवास्तव व एसीपी मौके पर पहुंचे. जहां लतीफ गोली लगने से घायल हो गया था. उसको ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है.


संपत्ति विवाद बना कारण

सआदतगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार यादव ने बताया कि साले और बहनोई के बीच संपत्ति को लेकर विवाद सामने आ रहा है. फिलहाल गोली लगने से मोहम्मद लतीफ ज्यादा घायल नहीं हुए हैं. मोहम्मद हबीब और शान मोहम्मद नामक व्यक्ति पर गोली चलाने का आरोप लगाते हुए मोहम्मद लतीफ ने शिकायती पत्र दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, घायल मोहम्मद लतीफ की मानें तो मोटरसाइकिल से आए उसके बहनोई हबीब और शान मोहम्मद ने ही उन पर गोली चलाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details