लखनऊ : संतकबीर नगर में बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच मारपीट की घटना का यूपी भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने गंभीरता से संज्ञान लिया है. भाजपा अध्यक्षने दोनों लोगों को लखनऊ तलब किया है. उन्होंने कहा कि मैंने इस अत्यंत अशोभनीय, अमर्यादित घटना का कड़ाई और गंभीरता से संज्ञान लिया है. दोनों को मैंने लखनऊ बुलाया है. पार्टी अनुशासन की परिधि में कड़े कदम उठाएगी.
संत कबीरनगर जूताकांड : BJP सांसद और विधायक को पार्टी ने लखनऊ किया तलब - संतकबीर नगर न्यूज
बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक में बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों के बीच जूते और थप्पड़ चले. मारपीट की घटना पर यूपी भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने गंभीरता से संज्ञान लिया है. दोनों लोगों को लखनऊ तलब किया है.
डॉ. महेंद्र नाथ पांडे
बता दें कि आज जिला योजना समिति की बैठक में बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों के बीच जूते और थप्पड़ चले. इस पूरे घटनाक्रम के बाद विपक्षी भी बीजेपी पर सवाल उठा रहे हैं.बीजेपी भी खुलकर कुछ नहीं बोल पा रही है. वहीं कांग्रेस के एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि यही बीजेपी की संस्कृति और संस्कार हैं. पहले भी यही कृत्य लोगों ने किए हैं. भाजपा का विवादों झगड़ों से पुराना नाता रहा है.