उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ पूर्णिमा पर मां गोमती की हुई महाआरती

राजधानी लखनऊ के डालीगंज इलाके में स्थित मनकामेश्वर उपवन घाट पर मां गोमती महाआरती कार्यक्रम का आयोजन नमोस्तुते मां गोमती संस्थान द्वारा किया गया. महाआरती की शुरुआत मनकामेश्वर मठ मंदिर की महंत देव्या गिरी महाराज की अगुवाई में की गई. डमरू, ढोल-नगाड़ों और शंख की ध्वनि के बीच भक्तिमय माहौल में सैकड़ों श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए.

maha aarti of gomti river performerd on magha purnima
मां गोमती की हुई महाआरती.

By

Published : Feb 27, 2021, 10:25 PM IST

लखनऊ : माघ पूर्णिमा पर नमोस्तुते मां गोमती संस्थान की ओर से मनकामेश्वर उपवन घाट पर मां गोमती की महाआरती की गई. मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरी महाराज के सानिध्य में बनारस की तर्ज पर 11 वेदियों से मां गोमती की महाआरती कार्यक्रम की शुरुआत की गई. नगाड़े, डमरू, मजीरे और मंत्रोच्चारण की मधुर ध्वनि के बीच सैकड़ों श्रद्धालु महाआरती में शामिल हुए.

मां गोमती की महाआरती.
11 वेदियों से आदर्श समाज की स्थापना का दिया गया संदेश
महाआरती के दौरान माघ पूर्णिमा पर्व व संत रविदास जयंती के अवसर पर संत रविदास से प्रेरणा लेकर आदर्श समाज स्थापित करने का संदेश भी दिया गया. इस अवसर पर संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. महंत दिव्या गिरी महाराज ने कहा कि रविदास ने मधुर और भक्ति पूर्ण भजनों की रचना की थी. उनका विश्वास था कि राम, कृष्ण, करीम, राघव सब एक ही परमेश्वर के अलग-अलग रूप हैं. उनके द्वारा लिखे गए 40 पद गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल हैं. उनका संपादन गुरु अर्जुन सिंह देव ने 16 वीं सदी में किया था. बता दें कि इसी के साथ स्वच्छता के संदेश पर आधारित दो दिवसीय रविदास जयंती समारोह का भी समापन हो गया.
महाआरती करतीं महंत देव्या गिरी महाराज.

अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं को दो किस्तों में मिलेगी छात्रवृत्ति

बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम
इस अवसर पर बाल कलाकार इशिता अरोड़ा ने 'नमो नमो शंकरा' पर सुंदर नृत्य कर अपनी नृत्यांजलि अर्पित की. बाल कलाकार गायिका रिची सिन्हा ने 'कान्हा सो जा जरा' गीत सुनाया. यशस्वी पोरवाल और तेजस्वी पोरवाल ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में नृत्य किया. कार्यक्रम में शशि, वीना लखानी, कल्पना, साधना कपूर, चंदा श्रीवास्तव, ज्योति आदि बच्चों ने तरह-तरह के रंगारंग कार्यक्रम किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details