लखनऊ: लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस (Lucknow Commissionerate Police) आए-दिन अपने कार्य प्रणाली से सुर्खियां बटोर रही है. कमिश्नरेट पुलिस के मातहत खाकी के दामन पर दाग लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आलम यह है कि 29 साल पहले स्वर्गवासी हो चुके शख्स पर कार्रवाई कायम कर दी. जी हां, कमाल की बात है कि मड़ियांव पुलिस ने एक ऐसे शख्स पर शांति भंग (breach of peace) की कार्रवाई करने के लिए नोटिस थमा दी, जिसकी मृत्यु 29 साल पहले हो चुकी है.
मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित रायपुर आईआईएम रोड निवासी अभिषेक सिंह ने बताया कि वो गंगाचरण सोसाइटी के नाम से एक संस्था संचालित करते हैं. सोसाइटी के नाम पर दस हजार स्क्वायर फीट जमीन तीस साल पहले उसने नवमिलाल नामक किसान से रजिस्ट्री कराई थी. इसी दस हजार स्क्वायर फीट एरिया में एक स्कूल संचालित है और शेष जमीन खड़ी पड़ी है. अभिषेक ने बताया कि इस जमीन पर कथित अधिवक्ता और भू-माफिया की नजर है. बीते कई वर्षों से यह लोग अक्सर इकट्ठा होकर जमीन कब्जाने का प्रयास करते हैं और उसे परेशान भी करते हैं. अभिषेक के मुताबिक, जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, जबकि कथित अधिवक्ताओं ने किसान के बेटे को फुसलाकर फर्जी रजिस्ट्री करवा ली, जिसके कैंसिलेशन का मामला भी न्यायालय में है. बावजूद इसके दबंग आए-दिन दबंगई करते हैं.