उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

madhurima extortion case : आरोपी राम प्रकाश मिश्रा गिरफ्तार, पुलिस ने की यह कार्रवाई - विभूतिखंड थाना

मधुरिमा रेस्टोरेंट के संचालक से रंगदारी मांगने (madhurima extortion case ) के एक आरोपी को विभूतिखंड थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिकायतकर्ता मनीष गुप्ता का आरोप है कि आरोपी खुद को संपत्ति का मालिक बताकर विवाद करके संपत्ति के बदले ढाई करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं.

म

By

Published : Jan 20, 2023, 8:22 PM IST

लखनऊ : मधुरिमा रेस्टोरेंट के संचालक मनीष गुप्ता द्वारा विभूतिखंड थाने में रंगदारी की धाराओं में दर्ज की गई एफआईआर के बाद पुलिस ने एक आरोपी राम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया है. अन्य दो आरोपियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है. ‌मनीष गुप्ता राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित मधुरिमा रेस्टोरेंट के मालिक हैं. जिस जमीन पर मधुरिमा रेस्टोरेंट बना है, इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच में विवाद है. मनीष गुप्ता का कहना है कि जमीन लेने के बाद दूसरे पक्ष जिसमें कि आरोपी राम प्रकाश मिश्रा भी शामिल हैं को जमीन का भुगतान कर दिया गया था. इसके बाद भी लगातार आरोपी की ओर से रंगदारी के रूप में पैसा मांगा जा रहा था.

मनीष गुप्ता की शिकायत में पुलिस ने रंगदारी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आरोपी राम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार किया है. एडीसीपी ईस्ट अली अब्बास ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त राम प्रकाश मिश्रा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. विभूतिखंड पुलिस एविडेंस के आधार पर आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया है. मनीष गुप्ता के अनुसार उनकी ओर से संपत्ति के बदले में लाभ दिया जा चुका है. राम प्रकाश, राम मनोहर व उनके पिता धर्मदेव ढाई करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं. तीनों की ओर से रुपये न देने पर व्यापार न करने की धमकी दी जा रही है. जबकि निबंधन कार्यालय में राम प्रकाश मिश्रा, राम मनोहर मिश्रा और रामप्रकाश की पत्नी प्रियंका मिश्रा की ओर से जमीन की रजिस्ट्री कराई जा चुकी है.

बता दें, शिकायतकर्ता मनीष विभूतिखंड में पिकप भवन के पास में रेस्टोरेंट्स का संचालन करते हैं और उनका परिवार विशेषखंड में रहता है. मनीष मधुरिमा नाम से रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं. मनीष का एक रेस्टोरेंट विनयखंड में भी संचालित होता है जिसको लेकर विवाद की स्थिति है. मनीष के मुताबिक इस जमीन की रजिस्ट्री 27 दिसंबर 2022 को हो चुकी है. वहीं, खुद को जमीन का मालिक बताने वाले विनम्रखंड गोमतीनगर निवासी राम प्रकाश मिश्रा, राम मनोहर मिश्रा संपत्ति को लेकर विवाद करते हैं. मनीष का आरोप है कि खुद को संपत्ति का मालिक बताने वाले राम प्रकाश मिश्रा, राम मनोहर मिश्रा द्वारा विवाद करते हुए संपत्ति के बदले ढाई करोड़ रुपये की मांग की जा रही है और धमकाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह की press conference रद, पढ़िए पूरी खबर

ABOUT THE AUTHOR

...view details