लखनऊ:राजधानी में अगले साल डिफेंस एक्सपो होने जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन परेशान है. ऐसे में लखनऊ को संवारने का काम भी होना है. लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने राजधानी को इको फ्रेंडली बनाने पर जोर दिया है.
फरवरी में होगा डिफेंस एक्सपो मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने बताया कि अगले साल फरवरी में डिफेंस एक्सपो आयोजित किया जाएगा. राजधानी लखनऊ में पहली बार ऐसा मेगा इवेंट होने जा रहा है, जिसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है.
कई हस्तियां होंगी शामिल
मंडलायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एक्सपो में पीएम मोदी सहित देश के कई नामी लोग शिरकत करेंगे. वहीं देश की तीनों सेना के आर्मी चीफ भी शामिल होंगे.
शहर को इको फ्रेंडली बनाने पर जोर
इस इवेंट से पहले शहर को सुंदर बनाने की पहल की जा रही है. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. उन्होंने बताया कि पेंट माय सिटी के जरिये शहर को इको फ्रेंडली बनाया जाएगा. इसके अलावा फूलों से भी शहर के रास्तों को सजाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:-अयोध्या में वर्ल्ड हेरिटेज वीक का आगाज, RMLAU के छात्रों ने किया बहू बेगम मकबरा का भ्रमण
शहर की सुधरेगी छवि
मंडलायुक्त ने बताया कि इस इवेंट में देश के सभी उच्च अधिकारी शामिल होंगे. इसलिए ऐसा काम किया जाए, जिससे शहर की छवि में सुधार हो. शहर के लगभग ऐसे सभी फुटपाथ को भी संवारा जाएगा, जहां से मेहमान लोग गुजरेंगे.