उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मारक घोटाला: लखनऊ विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, 4 पूर्व अफसर गिरफ्तार - lucknow news

मायावती सरकार में हुए स्मारक घोटाला मामले में लखनऊ की विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. विजिलेंस टीम ने राजकीय निर्माण निगम के चार बड़े पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. इन चारों अधिकारियों से टीम पूछताछ कर रही है.

स्मारक घोटाला
स्मारक घोटाला

By

Published : Apr 9, 2021, 7:37 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 10:12 PM IST

लखनऊ: मायावती सरकार में लखनऊ और नोएडा में बने स्मारक घोटाला मामले में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की लखनऊ टीम ने राजकीय निर्माण निगम के चार बड़े पूर्व अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं विजिलेंस टीम राजकीय निर्माण निगम, एलडीए समेत कई अन्य अधिकारियों पर भी शिकंजा कस सकती है. इस मामले में गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

दरअसल, 2007 से 2011 में मायावती शासनकाल के दौरान लखनऊ और नोएडा में बने भव्य स्मारक में हुए घोटाले की जांच यूपी विजिलेंस की लखनऊ टीम कर रही थी. इसी जांच के क्रम में शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने पूर्व वित्तीय परामर्शदाता विमलकांत मुद्गल, पूर्व महाप्रबंधक तकनीकी एसके त्यागी, पूर्व महाप्रबंधक सोडिक कृष्ण कुमार, पूर्व इकाई प्रभारी कामेश्वर शर्मा को गिरफ्तार किया है. इन चारों से टीम पूछताछ कर रही है.

मनमाने ढंग से दिया गया करोड़ों का काम
लखनऊ और नोएडा में बने स्मारकों में लगे पत्थरों के ऊंचे दाम वसूले गए थे. मिर्जापुर में एक साथ 29 मशीनें लगाई गईं और कागजों में दिखाया गया था कि पत्थरों को राजस्थान ले जाकर वहां कटिंग कराई गई, फिर तराशा गया. ढुलाई के नाम पर करोड़ों रुपये का वारा न्यारा किया गया था. कंसोर्टियम बनाया गया जो कि खनन नियमों के खिलाफ था. 840 रुपये प्रति घनफुट के हिसाब से ज्यादा वसूली की गई. मंत्रियों, अफसरों और इंजीनियरों ने अपने चहेतों को मनमाने ढंग से पत्थर सप्लाई का ठेका दिया और मोटा कमीशन लिया. जांच में यह बात भी सामने आई थी कि मनमाने ढंग से अफसरों को दाम तय करने के लिए अधिकृत कर दिया गया था. ऊंचे दाम तय करने के बाद पट्टे देना शुरू कर दिया गया था. सलाहकार के भाई की फर्म को मनमाने ढंग से करोड़ों रुपये का काम दे दिया गया था.

सपा ने 2014 में शुरू कराई जांच
वर्ष 2014 में तत्कालीन सपा सरकार ने मामले की जांच यूपी पुलिस के सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) को सौंपी थी. ऐसा तब हुआ, जब लोकायुक्त ने इस घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

इसे भी पढ़ें:-यूपी में कोरोना नियमों का उल्लंघन चिंताजनक: मायावती

लखनऊ के गोमती नगर थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद विजिलेंस टीम पांच वर्षों बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है. अभियोजन की स्वीकृति के लिए प्रकरण अभी भी शासन स्तर पर लंबित है. वर्ष 2007 से 2011 में बसपा के शासनकाल में कई पार्कों और मूर्तियों का निर्माण कराया गया. इसी दौरान लखनऊ और नोएडा में दो ऐसे बड़े पार्क बनवाए गए, जिनमें तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती, बसपा संस्थापक कांशीराम व भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के अलावा पार्टी के चुनाव चिह्न हाथी की सैकड़ों मूर्तियां लगवाई गईं. उस समय मायावती सरकार के इस फैसले की विपक्षी नेताओं ने व्यापक आलोचना की थी.

लोकायुक्त जस्टिस एनके मेहरोत्रा की जांच रिपोर्ट के बाद चर्चा में आए इस घोटाले पर पूरी सपा सरकार के समय पर्दा पड़ा रहा. लोकायुक्त ने स्मारकों के निर्माण में 1,400 करोड़ के घोटाले की आशंका जताते हुए इस मामले की विस्तृत जांच सीबीआई या एसआईटी से कराने की संस्तुति की थी. हालांकि अखिलेश सरकार ने दोनों ही संस्थाओं को जांच न देकर विजिलेंस को जांच सौंप दी. विजिलेंस की जांच इतनी धीमी गति से चलती रही कि चार वर्षों में इसमें कोई प्रगति नहीं हुई. इसी बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट के दखल के बाद विजिलेंस ने जांच पूरी की और अभियोजन की स्वीकृति के लिए प्रकरण शासन को भेजा.

Last Updated : Apr 10, 2021, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details