लखनऊ: राजधानी से वाराणसी के बीच की दूरी अब कम समय में तय हो सकेगी. रेलवे प्रशासन ने आगामी 17 नवंबर से लखनऊ से वाराणसी पहुंचाने वाली सुपरफास्ट नई शटल ट्रेन सेवा संचालित करने का फैसला किया है.
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि नई शटल एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार से सीटों की एडवांस बुकिंग शुरू होगी. सबसे कम समय 4 घंटे 10 मिनट में ट्रेन लखनऊ से वाराणसी पहुंचेगी. बता दें कि ये ट्रेन अब तक सबसे कम समय में लखनऊ से वाराणसी पहुंचने वाली ट्रेन है. वरुणा एक्सप्रेस के विकल्प के रूप में इस ट्रेन को संचालित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-शामली-सहारनपुर समेत देश के कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी