उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ से वाराणसी की दूरी मात्र 4 घंटे में होगी पूरी, 17 नवंबर से कर सकेंगे यात्रा

लखनऊ से वाराणसी की दूरी अब मात्र 4 घंटे 10 मिनट में पूरी हो सकेगी. रेलवे प्रशासन ने आगामी 17 नवंबर से लखनऊ से वाराणसी पहुंचाने वाली सुपरफास्ट नई शटल ट्रेन सेवा संचालित करने का फैसला किया है.

By

Published : Nov 13, 2021, 10:48 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 7:21 AM IST

रेलवे
रेलवे

लखनऊ: राजधानी से वाराणसी के बीच की दूरी अब कम समय में तय हो सकेगी. रेलवे प्रशासन ने आगामी 17 नवंबर से लखनऊ से वाराणसी पहुंचाने वाली सुपरफास्ट नई शटल ट्रेन सेवा संचालित करने का फैसला किया है.


उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ला ने बताया कि नई शटल एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार से सीटों की एडवांस बुकिंग शुरू होगी. सबसे कम समय 4 घंटे 10 मिनट में ट्रेन लखनऊ से वाराणसी पहुंचेगी. बता दें कि ये ट्रेन अब तक सबसे कम समय में लखनऊ से वाराणसी पहुंचने वाली ट्रेन है. वरुणा एक्सप्रेस के विकल्प के रूप में इस ट्रेन को संचालित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-शामली-सहारनपुर समेत देश के कई स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी

सीनियर डीसीएम जागतोष शुक्ला ने बताया कि ट्रेन संख्या 20401 वाराणसी जंक्शन से सुबह 6 बजे चलकर 7 बजे जौनपुर, 8 बजे सुलतानपुर, 8:40 बजे निहालगढ़ होकर 10:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से ट्रेन नंबर 20402 शाम 6 बजे चलकर 7:16 बजे निहालगढ़, 7:57 बजे सुलतानपुर, 8:55 बजे जौनपुर पहुंचने के बाद रात 10:10 बजे वाराणसी पहुंचेगी.

लखनऊ-वाराणसी के बीच रोजाना चलने वाली इस शटल ट्रेन का नंबर वाराणसी से 20401 और लखनऊ से 20402 होगा. ट्रेन में कुल 17 कोच लगाए जा रहे हैं, जिसमें 1 एसी चेयरकार, 14 सामान्य श्रेणी व 2 एसएलआर कोच होंगे.

Last Updated : Nov 14, 2021, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details