उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LU Admission 2021: दाखिले के लिए आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ी

लखनऊ विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी समेत कई पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की डेडलाइन 30 जून तक बढ़ा दी है. अभ्यर्थी www.lkouniv.ac.in पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते हैं.

By

Published : May 29, 2021, 8:32 AM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि(Lucknow University Admision Date) बढ़ा दी है. अब इनमें, प्रवेश के लिए 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न नहीं हुई हैं. इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजे आने के बाद ही दाखिले होंगे. इसको देखते हुए आवेदन की प्रक्रिया को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन के लिए www.lkouniv.ac.in पर लागइन करके एडमीशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह है आवेदन की संशोधित तिथियां
स्नातक पाठ्यक्रमों (UG) एवं बीएलएड (B.El.Ed.) पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है. परास्नातक (PG)पाठ्यक्रमों के आवेदन की अंतिम तिथि को 31 मई से बढ़ाकर 30 जून कर दिया है. स्नातक प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों (BBA, BCA) एवं परास्नातक प्रबन्धन पाठ्यक्रमों ( MBA, MTTM) के आवेदन की अंतिम तिथि को भी बढ़ाकर 30 जून कर दिया है. बीपीएड ( B.P.Ed), एमपीएड (M.P.Ed.) एवं एमएड (M. Ed.) पाठ्यक्रमों में 30 जून तक आवेदन किए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-होम साइंस PhD में प्रवेश के लिए LU ने जारी किया इंटरव्यू शेड्यूल, जानिए...कब होगा साक्षात्कार


आवेदनों की संख्या में आया उछाल
विश्वविद्यालय प्रशासन का दावा है कि कोरोना संक्रमण और मौजूदा हालातों के बावजूद भी इस सत्र में दाखिले के लिए आवेदनों की संख्या में काफी उछाल देखने को मिला है. अभी तक स्नातक पाठ्यक्रमों में लगभग 16,500 और परास्नातक पाठ्यक्रम में 10 हजार से अधिक आवेदन आए हैं. दावा है कि पिछले वर्ष इस समय तक आए आवेदनों की संख्या से यह करीब 30 फीसदी से ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details