उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग की सभी तैयारियां पूरी - up news

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. राजधानी की दो लोकसभा सीटों पर चुनाव होना है जिसके लिए 467 पुलिस मोबाइल जिले की चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेंगी. वहीं वहीं 25-25 सिपाहियों की टोलियां पुलिस लाइन में तैयार रखी जाएंगी जिनको विशेष परिस्थितियों में ही रवाना किया जाएगा.

467 पुलिस बल मोबाइल चुनावी गतिविधियों पर रखेंगे नजर

By

Published : May 5, 2019, 3:53 AM IST

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनाव के दौरान 467 पुलिस मोबाइल जिले की चुनावी गतिविधियों पर नजर रखेगी. इसी के साथ भारी पुलिस बल को मतदाता केंद्रों पर तैनात किया गया है. चुनाव से ठीक पहले एसएसपी कलानिधि नैथानी ने चुनाव की तैयारियों में लगे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया है कि वह किस तरीके से चुनाव के दौरान अपनी सक्रियता दिखाते हुए जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों को दिए निर्देश.

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिसकर्मियों को किया निर्देशित

  • चुनाव को सकुशल कराने के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है.
  • पूरे जिले में 467 मोबाइल चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगी. इनमें 222 मोबाइल को सेक्टर में तैनात किया गये है.
  • चुनाव के दौरान आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए 1309 पुरुष सिपाही , 94 महिला सिपाही, 1126 होमगार्ड, 50 पीआरडी, 370 चौकीदार, 33 सेक्टर सीआरपीएफ, 26 सेक्शन पीएसी, 439 आर्म्ड एसआई 965 आर्म्ड कॉन्स्टेबल, 168 आर्म्ड होमगार्ड तैनात किए गए हैं
  • दो बूथ वाले मतदान केंद्रों पर एक उप निरीक्षक, एक हेड सिपाही, दो आर्म्ड सिपाही, चार होमगार्ड और आधा सेक्शन सी ए पी एफ के जवान मौजूद रहेंगे.
  • वहीं जिन मतदान केंद्रों पर 15 बूथ बनाए गए हैं वहां पर चार उप निरीक्षक, चार हेड सिपाही , 12 सिपाही 30 होमगार्ड और आधा सेक्शन सीआपीएफ उपलब्ध रहेगी.
  • वहीं 25-25 सिपाही की टोलियां पुलिस लाइन में तैयार रखी जाएंगे. जिनको विशेष परिस्थितियों में रवाना किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details