लखनऊ: राजधानी में मास्क और सामाजिक दूरी को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें लखनऊ विकास प्राधिकरण 30 से अधिक संख्या में लगाई गई टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में 338 लोगों का चालान किया गया. इस दौरान 100 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से करीब 34 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया.
बिना मास्क वालों पर चला लखनऊ पुलिस का डंडा, वसूला 34 हजार का जुर्माना - उत्तर प्रदेश समाचार
राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस अभियान में 338 लोगों का चालान किया गया.
बिना मास्क वालों पर चला लखनऊ पुलिस का डंडा
पुलिस और एलडीए टीम कोविड के नियमों से कराएगी अवगत
इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण कि कई टीम बनाई गई है, जिसे सभी थाना क्षेत्रों में जोन वार नियुक्त किया गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से यह आदेश दिया गया है कि सभी बनाई गई टीम, पुलिस के साथ संयुक्त रूप से इस अभियान में सहयोग करेगी. यह टीम आम जनता को कोविड प्रोटोकाल के नियमों से अवगत कराएगी. जहां पर इन प्रोटोकाल के नियमों का उल्लंघन होता हुआ दिखाई देगा वहां पुलिस चालान की कार्रवाई करेगी.