लखनऊ:पिछलेदिनों राजधानी में हुए अधिवक्ताओं पर हमले के मामले में पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. इन दो आरोपियों पर जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित सहारा स्टेट में अधिवक्ता राजा सिंह, अभीष्ट प्रताप सिंह और अश्वनी सिंह पर जानलेवा हमले करने का आरोप है.
यह है पूरा मामला
31 मार्च की रात जानकीपुरम थाना क्षेत्र स्थित सहारा स्टेट में जब अधिवक्ता राजा सिंह, अभीष्ट प्रताप सिंह और अश्वनी सिंह अपने कमरे पर सो रहे थे, उसी दौरान 15 से 20 अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. अधिवक्ता राजा सिंह ने कहा कि हमलावर हथियार लेकर आए थे और जान लेने के इरादे से घर में घुसे थे. अगर आस-पास के लोगों ने शोर न किया होता तो उनका बचना मुश्किल था. घटना के बाद अधिवक्ताओं ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानकीपुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. अधिवक्ता ने कहा कि हमलावर उनसे मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे थे और इसलिए उन्हें डराने-धमकाने के लिए उनके घर पर आए थे.