लखनऊ: राजधानी में बीते दिनों घटित डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को जेल भेजने के बाद सहादतगंज पुलिस के हाथ हत्याकांड का पांचवां वांछित शानू भी हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने मोहम्मद शानू को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
लखनऊ: दोहरे हत्याकांड का पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार - डबल मर्डर के चारों आरोपी गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में दोहरे हत्याकांड के पांचवें आरोपी को भी पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि घटना के चार आरोपी पहले से ही जेल जा चुके हैं.
राजधानी के थाना सहादतगंज अंतर्गत मंसूर नगर इलाके में 5 अप्रैल की देर रात करीम और सूफिया की लाठी, डंडों और ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस दोहरे हत्यकांड को अंजाम देने वाले पांच में से चार आरोपी कुछ ही देर में पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे जबकि एक आरोपी पिछले कई दिनों से वांछित था. वांछित चल रहे आरोपी को मंगलवार को पुलिस ने थाना ठाकुरगंज के कैटल कॉलोनी से मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा.
आरोपियों पर धारा 147,148, 149,302, 323 और 506 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं कैटल कॉलोनी से पकड़े गए पांचवें अभियुक्त मोहम्मद शानू को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है. थाना सहादतगंज प्रभारी महेश पाल सिंह समेत पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ऑपरेशन को अंजाम दिया.