लखनऊ: पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशानुसार लखनऊ पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर रही है. विभूति खंड पुलिस ने एक ऐसे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिस पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का आरोप है.
लखनऊ: युवक ने की नाबालिग के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने पहुंचा दिया हवालात - मनचला गिरफ्तार
राजधानी के विभूति खंड थाने में पॉक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप है.
दरअसल विभूति खंड थाने में पॉक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त अनिकेत सिंह उर्फ निकेत सिंह निवासी ग्राम मलिकापुर थाना इमलिया सुल्तानपुर जनपद सीतापुर का रहने वाला है. आरोपी पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने का आरोप है. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनिकेत को गिरफ्तार कर लिया गया.
इंस्पेक्टर विभूति खंड संजय शुक्ल ने बताया कि अनिकेत पर नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने का आरोप है. पीड़ित परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई थी. उन्होंने अनिकेत पर आरोप लगाया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजा दिया है.