लखनऊ: जिले में इस्पेक्टर पीजीआई केके मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर पीजीआई केके मिश्रा ने बताया कि तीनों वांछित अपराधी जमीन की धोखाधड़ी कर लोगों को अवैध तरीके से बेचते हैं.
लखनऊ: पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार - उत्तर प्रदेश पुलिस
लखनऊ की पीजीआई पुलिस ने सोमवार को तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. तीनों शातिर अभियुक्त पीजीआई थाना क्षेत्र में अवैध जमीनों की फर्जी तरीके से खरीद फरोख्त करते थे.
पुलिस को सूचना मिली की तीनों अपराधी बिलोरा वृंदावन योजना थाना पीजीआई के पास देखे गए हैं. इंस्पेक्टर पीजीआई ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी और तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अजय कुमार गौतम, राजेश सिंह और प्यारे लाल बताया है.
पकड़े गए तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के जालसाज हैं, जो दूसरों की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर दूसरों के हाथ बेच देते थे. लोगों की जमीनों को जबरन कब्जा करते थे. इनका एक अपना गिरोह है जो जमीन की धोखाधड़ी कर लोगों को बेचता है. पुलिस को तीनों शातिर वांछित अभियुक्तों की काफी दिनों से तलाश थी.