लखनऊ : निगोहां थाना क्षेत्र का निवासी सहाबुद्दीन (50) मजदूरी करता था. रोज की तरह सोमवार को भी वह मजदूरी करने घर से साइकिल से निकला था. सुबह घर से निकल कर मजदूरी करने जा रहा था. तभी सुदौली मार्केट के निकट किसी वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी. घटना में सहाबुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला चिकित्सालय ले गए. जिला चिकित्सालय में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
Road Accident in Lucknow : मजदूरी करने के लिए निकले साइकिलसवार की हादसे में मौत - लखनऊ न्यूज
लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में सोमवार को किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिला चिकित्सालय ले गए. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक सोमवार को लखनऊ में तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने परिवार का पेट पालने के लिए साइकिल से मजदूरी करने निकले अधेड़ को टक्कर मार दी. जिससे मजदूर की मौके पर मौत हो गई. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में अधेड़ व्यक्ति का शव नाम पता अज्ञात को जिला अस्पताल में लाया गया था. शव के पास से मिले आइडेंटिटी के आधार पर परिजनों को जानकारी दी गई. जिसकी पहचान मैकूलाल ने अपने भाई सहाबुद्दीन (50) के रूप में की. मैकूलाल ने बताया कि सहाबुद्दीन के दो बच्चे हैं और दोनों अविवाहित हैं. वह मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालता था. एसआई विकास यादव के मुताबिक सड़क हादसे के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फुटेज के आधार पर अज्ञात वाहन के नंबर प्लेट के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : अतीक अहमद के नाबालिग बेटों का सही ठिकाना न बताने पर कोर्ट का पुलिस को नोटिस