लखनऊ:राजधानी लखनऊ को एक काबिल जिला विद्यालय निरीक्षक की जरूरत है. यह सुनने में अटपटा जरूर है लेकिन सच है. लखनऊ के पूर्व डीआईओएस डॉ. मुकेश कुमार सिंह को बीती 10 सितंबर को पद से हटाया गया था. माध्यमिक शिक्षा विभाग और शासन उसके पहले से ही अगले जिला विद्यालय निरीक्षक की तलाश कर रहे हैं, लेकिन कोई नहीं मिल पाया.
डॉ. मुकेश कुमार सिंह को पद से हटाए जाने के बाद इसकी जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय को सौंपी गई. वह उसके पहले से ही अवकाश पर चल रहे हैं. वर्तमान में एसोसिएट डीआईओएस रीता सिंह को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री डॉ. आरपी मिश्रा का आरोप है कि लखनऊ में नियुक्ति न हो पाने के कारण कार्य बाधित हो गया है. सोसायटी रजिस्टर्ड चिटफंड कार्यालय से कई शैक्षिक संस्थानों में प्रबंध समितियों के साथ साठगांठ करके फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. उनकी तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर नए जल्द से जल्द जिला विद्यालय निरीक्षक की तैनाती किए जाने की मांग उठाई है.