लखनऊ की 100 साल पुरानी इमारत पर चला नगर निगम का बुलडोजर. लखनऊ : नगर निगम प्रशासन ने लखनऊ के गुइन रोड स्थित करीब 100 साल पुरानी इमारत ढहा दी. नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते में शामिल बुलडोजर ने 100 साल पुरानी इस इमारत को गिराने का काम किया. नगर निगम की अभियंत्रण टीम की रिपोर्ट के बाद इस इमारत को गिराने का काम किया गया.
बताया गया कि पिछले कई वर्षों से यह इमारत पूरी तरह से जर्जर थी. बारिश के मौसम में किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए नगर निगम प्रशासन की तरफ से बिल्डिंग को खुद से गिराने की नोटिस जारी की थी. इसके बावजूद बिल्डिंग के मालिक सैफुद्दीन की तरफ से बिल्डिंग गिराने की कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद नगर निगम प्रशासन की तरफ से बिल्डिंग पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई. इस दौरान भारी पुलिस बल और प्रवर्तन दस्ते के अधिकारी मौजूद रहे.
जर्जर इमारतों पर कार्रवाई.
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर जोनल अधिकारी दिव्यांशु पांडे के नेतृत्व में अभियंत्रण विभाग प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई की. जोनल अधिकारी दिव्यांशु पांडे ने बताया कि बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर और बदहाल हो चुकी थी. 100 साल से ज्यादा पुरानी इमारत होने से हमेशा दुर्घटनी की आशंका बनी हुई थी. बरसात के मौसम इमारत काफी खतरनाक साबित हो सकती थी. ऐसी स्थिति को देखते हुए अभियंत्रण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर इमारत को ध्वस्त करने की नोटिस जारी की गई थी. इसके अलावा अन्य जर्जर इमारतों को भी गिराने का अभियान जल्दी चलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें : यूपी की सड़कों पर बेसहारा पशुओं की भरमार, मंत्री ने कहा-सिर्फ सरकार के प्रयास से नहीं निकलेगा समाधान