लखनऊः नगर आयुक्त अजय द्विवेदी के निर्देश पर नगर निगम बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत जोनल अधिकारी चंद्रशेखर यादव के नेतृत्व में इंदिरा प्रियदर्शनी मार्केट में 9 दुकानों को बकाया शुल्क जमा नहीं करने के कारण सील कर दिया गया. इसके साथ ही 6 व्यवसायिक भवनों से 4 लाख 50 हजार रुपये का शुल्क भी वसूला गया.
बकाएदारों के खिलाफ चला अभियान, 9 दुकानें सील - महापौर संयुक्ता भाटिया
लखनऊ नगर निगम ने गृह कर बकाएदारों के खिलाफ अभियान चला रहा है. नगर निगम की टीम ने मंगलवार को जोन 7 में अभियान चलाया. बकाया जमा न करने वाले भवनों को नगर निगम ने सील भी किया.
प्रगति बाजार में बनेगा सार्वजनिक शौचालय
लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने आज अलीगंज के कपूरथला मार्केट स्थित प्रगति बाजार का औचक निरीक्षण किया. महापौर संयुक्ता भाटिया ने यहां के सार्वजनिक शौचालय की प्रगति की समीक्षा की. नगर अभियंता को सार्वजनिक शौचालय बनाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही महापौर संयुक्ता भाटिया ने हुसडिया स्थित नगर निगम जोन 4 के कार्यालय का भी लोकार्पण किया.
जनता से की साफ-सफाई की अपील
महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ की जनता से साफ-सफाई करने की अपील करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आप लोगों के सहयोग से ही स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी लखनऊ पहले स्थान पर आएगा. इसमें आप सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है.