उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ नगर आयुक्त को शहर में मिला कूड़ा, ये कंपनी आई निशाने पर - इकोग्रीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी

लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने नगर निगम की टीम के साथ बुधवार को कई क्षेत्रों का दौरा कर साफ-सफाई की व्यवस्था देखी. गंदगी मिलने पर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम करने वाली ईकोग्रीन प्राइवेट लिमिटेड पर जुर्माना लगा दिया.

लखनऊ नगर आयुक्त
लखनऊ नगर आयुक्त

By

Published : Nov 25, 2020, 6:54 PM IST

लखनऊ: नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने राजधानी की रिवर बैंक कॉलोनी और बलरामपुर अस्पताल जाने वाले मार्ग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई स्थानों पर कूड़ा मिला. एक प्राइवेट हॉस्पिटल के बगल में खाली प्लॉट में भी काफी कूड़ा एकत्रित पाया गया. इसके बाद इस क्षेत्र में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी इकोग्रीन प्राइवेट लिमिटेड पर 2000 की दर से 10 दिनों के लिए 20 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

कई जगह मिला कूड़ा
नगर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान फैजुल्लागंज किसान मंडी त्रिवेणी नगर, अयोध्या दास वार्ड सहित कई इलाकों में गंदगी मिली. इसके लिए जुर्माना वसूलने के साथ संबंधित अधिकारियों को साफ सफाई कराने का निर्देश भी दिया गया है.

सफाई निरीक्षक को निलंबित करने का निर्देश
नगर आयुक्त अजय द्विवेदी को कानपुर रोड पर काफी गंदगी मिली. साथ ही आस-पास अतिक्रमण के कारण सफाई निरीक्षक सुमित मिश्रा को निलंबित करने और जोनल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. नगर निगम लगातार अभियान चला रहा है. इस अभियान के तहत साफ सफाई के साथ-साथ अवैध रूप से कब्जाई गई सरकारी जमीन को मुक्त कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details