उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ मेट्रो के दो साल पूरे, 23 किमी. दौड़ रही 'राजधानी की रानी' - लखनऊ समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ गुरुवार को मेट्रो के दो साल पूरा होने पर जश्न मनाएगी. इस मौके पर चारबाग और सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी लगाकर लोगों को सिग्नलिंग और कम्युनिकेशन सिस्टम के बारे में जानकारी दी जाएगी.

लखनऊ मेट्रो के दो साल पूरे.

By

Published : Sep 4, 2019, 11:56 PM IST

लखनऊ:2 साल पहले प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सरजमीं पर पहली बार मेट्रो दौड़नी शुरू हुई थी. पहली बार लखनऊ के लोगों ने मेट्रो में सफर करना शुरू किया. 5 सितंबर 2017 को मेट्रो का वाणिज्यिक संचालन शुरू किया गया, जिससे यह देश में सबसे तेज मेट्रो रेल प्रणाली बन गई. पहली बार ट्रांसपोर्ट नगर के मेट्रो स्टेशन से चारबाग तक मेट्रो का संचालन शुरू किया गया. गुरुवार को लखनऊ में मेट्रो के 2 साल पूरे हो रहे हैं और इस अवसर पर लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन कई तरह के आयोजन कर रहा है. दो साल होने से एक दिन पहले 4 सितंबर को चारबाग मेट्रो स्टेशन और सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी लगाई गई है.

लखनऊ मेट्रो के दो साल पूरे.
8.5 किमी. से शुरू हुआ सफर पहुंचा 23 किमी. तक

जब 5 सितंबर 2017 को लखनऊ मेट्रो का शुभारंभ हुआ तो शहरवासियों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. 5 सितंबर 2017 को ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग रेलवे स्टेशन तक 8:5 किलोमीटर के कमर्शियल रन के साथ चली मेट्रो 9 मार्च 2019 तक 23 किलोमीटर के कमर्शियल रन पर पहुंच गई है. अब चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक मेट्रो संचालित हो रही है. कुल 22 स्टेशन से रोज सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक लोग मेट्रो में चढ़ते-उतरते हैं.

क्या होंगे कार्यक्रम
लखनऊ मेट्रो के गुरुवार को दो साल पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे. तीन दिन तक लगातार विभिन्न तरह के कार्यक्रम मेट्रो की तरफ से आयोजित किए जाएंगे. इनमें मेट्रो की प्रदर्शनी के साथ ही अच्छा काम करने वाले मेट्रो के कार्मिकों को भी सम्मानित किया जाएगा. वहीं जिस यात्री ने स्मार्ट कार्ड से सबसे ज्यादा यात्रा की है उसे भी सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा गुरुवार को पूरे दिन इस कार्यक्रम का एफएम पर लाइव प्रसारण होगा.


प्रदर्शनी में मेट्रो निर्माण की आधारशिला रखते हुए दिखेंगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
बुधवार को चारबाग मेट्रो स्टेशन और सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो की शुरुआत से उसके अब तक के तय किए गए सफर को लेकर प्रदर्शनी लगाई गई. इसमें किस तरह से मेट्रो के निर्माण की शुरुआत हुई और कैसे पटरी पर मेट्रो ने दौड़ना शुरू किया, इसे प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया है. मेट्रो की क्या खासियतें है इसे भी दिखाया जा रहा है. प्रदर्शनी में कई तरह के इक्विपमेंट भी लगाए गए हैं. सबसे खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मेट्रो के निर्माण की आधारशिला रखते हुए दिखाया जा रहा है.

लखनऊ मेट्रो के 2 साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर विभिन्न तरह के आयोजनों का प्लान है. आज चारबाग और सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर टेक्निकल एग्जीबिशन लगाई गई है. कल ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर कार्यक्रम होगा. इसमें उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मौजूद रहेंगे. मेट्रो से सबसे ज्यादा यात्रा करने वाले स्मार्ट कार्ड का टॉप अप कराने वाले यात्री को भी सम्मान दिया जाएगा.
-सुशील कुमार, डायरेक्टर ऑपरेशन, लखनऊ मेट्रो

ABOUT THE AUTHOR

...view details