उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक मार्च से ट्रैक पर रफ्तार भरेगी लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन - lucknow news

रेलवे एक मार्च से लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर देगा. यह ट्रेन एक मार्च से लखनऊ जंक्शन से जबकि दो मार्च से चंडीगढ़ से चलेगी. कोरोना काल में बंद हुई इस ट्रेन के संचालन के आदेश रेलवे बोर्ड ने दे दिया है.

एक मार्च से रफ्तार भरेगी लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ स्पेशल
एक मार्च से रफ्तार भरेगी लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ स्पेशल

By

Published : Feb 23, 2021, 3:09 PM IST

लखनऊ: यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन एक मार्च से लखनऊ जंक्शन से चंडीगढ़ व दो मार्च से चंडीगढ़ से लखनऊ जंक्शन के बीच ट्रेन शुरू करेगा. दोनों दिशाओं से अगले आदेश तक ये ट्रेन रोजाना संचालित होगी. इस ट्रेन में सभी कोच रिजर्व श्रेणी के होंगे.

ट्रेन नंबर 05011 लखनऊ जंक्शन से एक मार्च से रोजाना रात 11:55 बजे चलकर हरदोई, शाहजहांपुर, चंदौसी, मुरादाबाद, अमरोहा, गजरौला, मंडी धनौरा, चांद सिआयू, हल्दौर, बिजनौर, बसी कीरतपुर, मुअज्जमपुर नरायन, लक्सर, रुड़की, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, जगाधरी वर्कशाप, अंबाला कैंट के रास्ते अगले दिन दोपहर तीन बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 05012 चंडीगढ़ से दो मार्च से शाम 5:15 बजे चलकर अगले दिन उक्त स्टेशनों पर ठहराव करते हुए लखनऊ जंक्शन सुबह 9.10 बजे पहुंचेगी. इस विशेष ट्रेन में कुल 14 कोच लगेंगे.

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य से वैशाली समेत कई ट्रेनें रद्द
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के बछवारा स्टेशन पर नान-इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के चलते रेलवे प्रशासन वैशाली एक्सप्रेस समेत कई स्पेशल ट्रेनों के निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन और नियंत्रण/पुनर्निर्धारण किया जाएगा.

ये ट्रेनें हुईं रद्द

  • सहरसा से 26 एवं 28 फरवरी को चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस.
  • नई दिल्ली से 27 फरवरी और एक मार्च को चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस.
  • सहरसा से नई दिल्ली 23 फरवरी से दो मार्च तक.
  • नई दिल्ली से सहरसा 24 फरवरी से तीन मार्च तक.
  • डॉ. अंबेडकर नगर से कामाख्या 25 फरवरी को.
  • कामाख्या से डॉ. अंबेडकर नगर 28 फरवरी को.
  • गांधीधाम से 26 फरवरी को चलने वाली गांधीधाम एक्सप्रेस.
  • भागलपुर से एक मार्च को चलने वाली गांधीधाम एक्सप्रेस.

कम दूरी तक चलेगी ग्वालियर-बरौनी

  • ग्वालियर से 24 फरवरी से एक मार्च तक चलने वाली ट्रेन नंबर 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर तक संचालित होगी.
  • बरौनी से 25 फरवरी से दो मार्च तक चलने वाली 04186 बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से चलेगी.
  • ग्वालियर से दो मार्च को चलने वाली 04185 ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन छपरा से समस्तीपुर के बीच 20 मिनट रोककर संचालित होगी.

25 व 27 को रद्द रहेगी दरभंगा-अमृतसर ट्रेन
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के चलते दरभंगा से 25 फरवरी को चलने वाली और अमृतसर से 27 फरवरी को चलने वाली अमृतसर-दरभंगा विशेष ट्रेन रद्द रहेगी. 25 फरवरी को जयनगर से चलने वाली ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग ब्यास-जन्डियाला-अमृतसर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते संचालित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details