उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लखनऊ डीएम ने की अपील - मताधिकार

राजधानी लखनऊ में मतदाताओं को जागरूक करने और लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ ने मतदान जागरूकता अभियान चलाया.

लखनऊ डीएम ने की वोट की अपील

By

Published : Apr 11, 2019, 7:36 PM IST

लखनऊ:देश को स्थाई और मजबूत सरकार देने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी के अन्तर्गत गुरूवार को लखनऊ के जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा ने राज्य कर्मचारियों को मतदान के लिए शपथ दिलाई.

लखनऊ डीएम ने की वोट करने की अपील.


इस अवसर पर डीएम ने कहा कि जाति धर्म से उठकर लोग देश हित के लिए वोट करें. पिछले कई सालों से वोटिंग का प्रतिशत काफी कम रहा है, जिसके चलते इस बार चुनाव आयोग और जिला प्रशासन मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के कई अभियान भी चला रहा है. हम लोगों की मंशा है कि सभी को मतदान के प्रति जागरुक करें, ताकि सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.


डीएम ने जवाहर भवन-इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ के कर्मचारियों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया. इसके अलावा सभी को चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details