उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: DM ने किया एरा मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी लखनऊ जिलाधिकारी ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज का जायजा लिया. जहां उन्होंने कोरोना के हालातों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

DM ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
DM ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

By

Published : Aug 7, 2020, 12:58 PM IST

लखनऊः राजधानी में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण जिला प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इसी सिलसिले में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश अपनी टीम के साथ गुरुवार को कोरोना के हालातों का जायजा लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचे.

हालात का लिया जायजा
एरा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना के हालात का जायजा लिया. उन्होंने यहां पर कोविड मरीजों के एडमिशन स्टेटस और उपचार की स्थिति का जायजा लिया. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

DM ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
लापरवाही पर दर्ज होगा एफआईआरजिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने वहां मौजूद सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड से मृत्यु पर डेथ ऑडिट अनिवार्य होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर किसी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और एफआईआर भी दर्ज की जाएगी. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एरा मेडिकल कॉलेज के हालातों की समीक्षा करते हुए कहा कि यहां L2 और L3 फैसीलिटी में एडमिट हर पेशेंट के एडमिशन व उपचार की लिस्ट तैयार की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details