लखनऊः राजधानी में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले के औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमी संगठन के पदाधिकारियों और अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
डीएम की अध्यक्षता में उद्योग बंधुओं की बैठक, शिकायतों के निस्तारण के निर्देश - लखनऊ में उद्योग बंधुओं की बैठक
लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई. बैठक में जिले के औद्योगिक क्षेत्रों के उद्यमी संगठन के पदाधिकारियों और अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
काम जल्द पूरा करने के निर्देश
इस दौरान तुलसीदास मार्ग निकट बालाजी मंदिर के पहले बनी पुरानी पुलिया के चौड़ीकरण के संबंध में जिला अधिकारी को जानकारी दी गई. यहां पर कार्य शुरू कर दिया गया है. जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा. औद्योगिक क्षेत्र चिनहट की स्ट्रीट लाइट के संबंध में यूपीसीडा ने अवगत कराया कि टेंडर एक महीने में पूरा कर कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा.
अभियान चलाकर हटाया जाए अतिक्रमण
जिले में में नवीन उद्योग की स्थापना के संबंध में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाने को लेकर डीएम ने निर्देशित किया. डीएम ने कहा कि पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर संभावित स्थल चिन्हित किए जाए. जिससे कार्रवाई शुरू की जा सके. औद्योगिक क्षेत्रों में अतिक्रमण के संबंध में निर्देशित किया गया कि 6 फरवरी से एक विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जानी है. कार्रवाई के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्रों को भी शामिल करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाए.