लखनऊःएलडीए (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शहर में अवैध निर्माण और प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है, जिसके लेकर शनिवार को प्रवर्तन जोन-2 और प्रवर्तन जोन-7 की टीम ने अभियान चलाया. इस दौरान सुशांत गोल्फ सिटी में चार अवैध व्यवसायिक निर्माण व वजीरगंज में एक निर्माणाधीन शाॅपिंग काॅम्पलेक्स को सील कर दिया गया.
जोन दो में हुई कार्रवाईःप्रवर्तन जोन-2 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी, सेक्टर-जे के पास में करीब 2 बीघा क्षेत्रफल में पूर्व में अवैध निर्माण करते हुए आरएमसी प्लांट संचालित किया जा रहा था. यह मेसर्स शुभम रेडीमिक्स प्लांट के विनोद शाही और कुछ अन्य लोग संचालित कर रहे थे. इसी तरह लगभग 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण करते हुए फैब्रिक्रेशन वर्कशाॅप संचालित किया जा रहा था, जिसका संचालन सतीश पाण्डेय, अमित मिश्रा और कुछ अन्य लोग कर रहे थे. इसे प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से सील कर दिया गया है. यह कार्रवाई सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली और नागेन्द्र मिश्रा ने की.
वहीं, करीब 8000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध निर्माण करके अवध टिम्बर मर्चेन्ट नाम से व्यवसायिक प्रतिष्ठान संचालित था, जिसका संचालन रवि श्रीवास्तव, मोहम्मद कलीम और कुछ अन्य लोगों द्वारा किया जा रहा था. इसके अलावा लगभग 600 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर तीन दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था, जो राहुल यादव और अन्य कुछ लोगों द्वारा कराया जा रहा था. इन्हें भी सील किया गया है. चारों मामलों में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे.
जोन सात में हुई कार्रवाईःप्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र में छांछी कुआं के पास अवैध रूप से व्यवसायिक निर्माण कराया जा रहा था, जो बाल मुकुन्द अग्रवाल करा रहे थे. इसे पूर्व में विहित न्यायालय के आदेश पर 08 अगस्त को सील किया गया था. वर्तमान में विपक्षी सील तोड़कर फिर से अवैध निर्माण करा रहा था. जिसको लेकर कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे. इसके अनुपालन में प्राधिकरण पुलिस और स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से परिसर को पुनः सील कर दिया गया. सहायक अभियंता उदयवीर सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता शशिभूषण मिश्रा ने मामले में बिल्डर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करने के लिए वजीरगंज पुलिस शिकायत पत्र दी है.
ये भी पढ़ेंःवाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में 10 इंस्पेक्टर व 2 उपनिरीक्षक का ट्रांसफर