लखनऊ :विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अभियान चलाकर अहिमामऊ-सुल्तानपुर रोड चौराहे के पास स्थित प्राधिकरण की अर्जित भूमि से अवैध कब्जों/अतिक्रमण को हटाया. लगभग 12 हजार वर्ग मीटर भूमि से अवैध कब्जे हटाए गए. सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि ग्राम-अहिमामऊ की खसरा संख्या-990, 991, 992, 1117, 1118, 1119पी, 1120पी, 1128पी, 1130, 1131, 1132, 1133, 1134, 1135, 1137 प्राधिकरण की अर्जित व नियोजित भूमि है. जिस पर कई वर्षों से कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके स्थायी व अस्थायी निर्माण करा लिए गए थे. पहले भी प्राधिकरण द्वारा उक्त प्रकरण में कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों को हटाया गया था, लेकिन कुछ स्थायी निर्माण शेष रह गए थे. इस पर उपाध्यक्ष द्वारा जमीन को पूरी तरह खाली कराने के आदेश दिए गए थे.
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी, अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह एवं तहसीलदार-अर्जन शशिभूषण पाठक के नेतृत्व में प्राधिकरण की टीम द्वारा स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से भूमि पर बने समस्त अवैध निर्माणों/अतिक्रमण को ढहा दिया गया. अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अहिमामऊ-सुल्तानपुर रोड चौराहे के पास स्थित इस जमीन पर लोगों द्वारा जगह-जगह टीन शेड डालकर घेरा बंदी की गई थी. इसके अलावा स्कैप मटीरियल डम्प करते हुए मोटर गैराज आदि संचालित किया जा रहा था. करीब 5 घंटे चली कार्रवाई के दौरान लगभग 12 हजार वर्गमीटर जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया. खाली कराई गई इस जमीन की कीमत कई करोड़ रुपये है.