उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Road Accident में महिला और पैरा मेडिकल छात्र की मौत

लखनऊ में हुए दो सड़क हादसों में घायल महिला और एक पैरामेडिकल छात्र की मौत हो गई. एक हादसा माल थाना क्षेत्र और दूसरा मलिहाबाद थाना क्षेत्र में हुआ था. वहीं महिला के घायल भतीजे का इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 30, 2023, 10:47 PM IST

लखनऊ : माल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार जगरानी (67) की मौत हो गई. वहीं भतीजा घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं डीसीएम की टक्कर से घायल पैरामेडिकल छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


पुलिस के मुताबिक माल के शाहमऊ निवासी जगरानी अतरौली स्थित अपनी बहन से मिलने गई थीं. शाम वह भतीजे हीरू के साथ बाइक से घर लौट रही थीं. रुदान खेड़ा के पास पीछे से आए एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. अचानक हुई टक्कर से जगरानी और हीरू सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर भेजवाया. जहां जगरानी की मौत हो गई. वहीं हीरू का इलाज चल रहा है.

डीसीएम की टक्कर से घायल पैरामेडिकल छात्र की मौत : मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सरावां गांव निवासी मोहित कुमार लखनऊ के सदरौना अजीटनखेड़ा स्थित माॅडल काॅलेज आॅफ पैरामेडिकल साइन्स का छात्र था. जिसकी परीक्षाएं चल रहीं थी. बीते शुक्रवार को मोहित अपनी मोटरसाइकिल से सुबह करीब 7 बजे अपने घर से परीक्षा केन्द्र श्री स्वामीजी काॅलेज ऑफ होम्यो फार्मेसी एंड हास्पिटल माती सरोजनीनगर परीक्षा देने जा रहा था. ग्राम (महमूद नगर) पाठकगंज में लखनऊ हरदोई राज्यमार्ग पर चावल से लदी डीसीएम ने मोहित की बाइक में टक्कर मार दी थी. हादसे में मोहित सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे मे उसका पैर टूट गया. साथ ही सिर पर गंभीर चोटें आईं. सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसे मलिहाबाद सीएचसी पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया था. जहां एक हफ्ते से इलाज चल रहा था. गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें : राजभर ने मायावती को विपक्ष का PM प्रत्याशी घोषित करने को कहा तो सुभासपा कार्यालय पहुंचे योगी के मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details