उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow Crime News : दहेज हत्या के आरोपी पति, सास और देवर को जेल, गला दबाकर मारने का आरोप - संदिग्ध हालात विवाहिता की मौत

काकोरी थाना क्षेत्र के चौधरी खेड़ा गांव (Lucknow Crime News) में रविवार को विवाहिता का शव मिला था. विवाहिता के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

म

By

Published : Mar 7, 2023, 7:01 AM IST

लखनऊ : काकोरी थाना क्षेत्र के चौधरीखेड़ा गांव में रविवार दोपहर विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला था. विवाहिता के पिता ने दामाद व उसके परिवार पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने फरार चल रहे विवाहिता के पति उसकी मां व उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस के अनुसार रहीमनगर निवासी रामचंद्र ने बेटी सोनी (21) की शादी एक वर्ष पूर्व काकोरी चौधरीखेड़ा निवासी धर्मेंद्र से की थी. रविवार को पुलिस ने रामचंद्र को फोन कर बेटी का शव मिलने की सूचना दी. रामचंद्र ने पुलिस के सामने दामाद पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. रामचंद्र के अनुसार शादी के कुछ दिन बाद से ही सोनी पर दहेज लाने का दबाव बनाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि बेटी गर्भवती थी. इस बात की जानकारी होने के बाद भी धर्मेंद्र, उसकी मां विद्यावती और देवर नागेंद्र ने सोनी की हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटका दिया. वहीं धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि सोनी ने फांसी लगाई है.

इंस्पेक्टर काकोरी विजय यादव के मुताबिक पिता रामचंद्र की तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया था कि बेटी को उसके ससुरालवाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. इसी के कारण ही ससुरालवालों ने बेटी की गला दबाकर हत्या के बाद शव को फंदे से लटका दिया. तहरीर के आधार पर दहेज हत्या का मुकदमा लिखा गया था. जिसके आरोप में पति धर्मेंद्र यादव, सास विद्या देवी, देवर शेरू उर्फ सोनू यादव को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details